7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत होने जा रही है और इसका अंतिम मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। यह टी20 वर्ल्ड कप इंडिया और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है। इस दौरान भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा। लेकिन इस टूर्नामेंट के समाप्ति के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के चार बड़े दिग्गज संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए उन चार खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं, जो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
T20 World Cup 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)
2026 टी20 वर्ल्ड कप के समाप्ति के साथ ही जो खिलाड़ी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर पर कर्टेन डाल सकते हैं उनमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बैटिंग ऑल राउंडर्स में से एक मार्कस स्टोइनिस का है। स्टोइनिस की उम्र इस समय 36 साल है और रिसेंटली कई ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
ऐसे में अगला नंबर अब मार्कस स्टोइनिस का हो सकता है। अक्सर ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स युवाओं को मौका देने पर ज्यादा यकीन करते हैं, जिस वजह से स्टोइनिस भी ऐसा फैसला ले सकते हैं। मार्कस के नाम 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1338 रन बनाने के साथ ही साथ 49 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
कुसल परेरा (Kusal Perera)
आगामी टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद होस्ट नेशन के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कुसल परेरा की मौजूदा उम्र 35 साल है और उनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2312 रन दर्ज हैं। कुसल श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। लेकिन बीते कुछ समय से टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और युवा पीढ़ी को मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. वनडे में इस बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, 141 गेंदों पर खेली 314 रन की पारी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के खत्म होने के बाद जो भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है वो हैं जसप्रीत बुमराह। दरअसल, बुमराह बीते कुछ समय से इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते नजर नहीं आ पा रहे हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रहे और उन्होंने आईपीएल के बाद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उनका शरीर जवाब दे देगा।
यानी उन्हें लगेगा कि अब वह अपना बेस्ट नहीं दे सकते तो वह संन्यास का ऐलान कर देंगे। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप के समाप्ति के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दें। इसके बाद उनका मुख्य लक्ष्य 50 ओवर वर्ल्ड कप और टेस्ट रह जाएगा। बुमराह के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 मैचों में 99 विकेट दर्ज हैं।
आदिल रशीद (Adil Rashid)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद जो खिलाड़ी शायद आगे टी20 क्रिकेट में हमें दिखाई न दें उनमें चौथा नाम इंग्लैंड के आदिल रशीद का है। इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद की उम्र 37 साल हो गई है और वह 2009 से इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार खेलते चले आ रहे हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 145 विकेट दर्ज हैं। लेकिन उनका अब आगे कंटिन्यू खेल पाना थोड़ा मुश्किल है। इस वजह से वह संन्यास ले सकते हैं।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: विराट कोहली द्वारा बनाए गए वो 4 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें कभी सचिन तेंदुलकर भी हासिल नहीं कर पाए