Posted inICC T20 World Cup

भारत में जन्मे ये 5 स्टार खिलाड़ी, लेकिन T20 World Cup में विदेशी टीमों से मचाएंगे धमाल

भारत में जन्मे ये 5 स्टार खिलाड़ी, लेकिन T20 World Cup में विदेशी टीमों से मचाएंगे धमाल

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण अब से 8 दिन बाद यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें शामिल होने वाली हैं, जिसमें हर एक स्क्वाड में 15 खिलाड़ी हैं। ऐसे में कुल 300 खिलाड़ी आधिकारिक रूप से शामिल होंगे

इन खिलाड़ियों में काफी सारे प्लेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने भारत में जन्म लिया लेकिन अब दूसरी टीमों की तरफ से खेल रहे हैं। इस लेख में हम ऐसे ही 5 बड़े स्टार खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विदेशी टीमों से खेलेंगे।

भारत में जन्मे ये 5 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 में विदेशी टीमों की तरफ से आएंगे नजर

भारत में जन्मे ये 5 स्टार खिलाड़ी, लेकिन T20 World Cup में विदेशी टीमों से मचाएंगे धमाल

1. सौरभ नेत्रावलकर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए यूएसए ने अपनी टीम में चुना है। पिछले संस्करण में सौरभ ने कई बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे और उनकी काफी चर्चा भी हुई थी। ऐसे में काफी लोगों को पता भी होगा कि यह खिलाड़ी मूल रूप से भारत का है और बर्थप्लेस मुंबई है। इसके अलावा सौरभ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था। वहीं, लिस्ट ए और फर्स्ट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया।

2. हरमीत सिंह

इस लिस्ट में दूसरा नाम यूएसए टीम में सौरभ नेत्रावलकर के साथी खिलाड़ी हरमीत सिंह का है, जो एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। हरमीत का जन्म भी मुंबई में हुआ था और उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो बार हिस्सा लिया। उन्होंने केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ियों के साथ खेला है। इसके अलावा, हरमीत आईपीएल में भी शामिल रह चुके हैं। हालांकि, जब 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में हरमीत का नाम आया तो उनके खिलाफ जांच हुई लेकिन फिर वो निर्दोष पाए गए। बाद में, हरमीत यूएसए शिफ्ट हो गए और फिर वहां की क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली। हरमीत ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में भी हिस्सा लिया था और अब एक बार फिर अपना जलवा दिखाएंगे।

3. जतिंदर सिंह

टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup)  2026 में ओमान की टीम भी शामिल है और उसने भारत में जन्मे जतिंदर सिंह को कप्तानी सौंपी है। पिछली बार जतिंदर को मुख्य स्क्वाड के बजाय रिजर्व के रूप में चुना गया था लेकिन इस बार वो बतौर कप्तान नजर आएंगे। जतिंदर ने पंजाब के लुधियाना में जन्म लिया था लेकिन शुरूआती सालों में ही ओमान शिफ्ट हो गए थे और फिर 2012 में अंडर-19 लेवल पर भी खेला था। ओमान की तरफ से जतिंदर अब तक 72 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं और 1605 रन बनाए हैं।

4. जसप्रीत सिंह

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 में इटली की टीम शामिल है, जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी है। इटली ने भी अपना स्क्वाड हाल ही में घोषित किया और इसमें जसप्रीत सिंह को जगह दी है, जो भारत के फगवारा में पैदा हुए थे। जसप्रीत एक तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अभी तक 27 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इटली के लिए अपना डेब्यू 2019 में किया था।

5. दिलप्रीत बाजवा

दिलप्रीत बाजवा पंजाब के गुरदासपुर के एक युवा क्रिकेटर हैं, जिनका करियर दृढ़ता और सफलता की एक सच्ची मिसाल है। भारत में चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद, दिलप्रीत बाजवा 2020 में कनाडा चले गए और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन से खुद को साबित किया। उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्हें भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2026 के लिए कनाडा क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। इस तरह दिलप्रीत ने साबित कर दिया कि अगर मन में कुछ करने की चाह तो राह मिल ही जाती है।

FAQs

हरमीत सिंह ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के कौन से संस्करण खेले हैं?
2010 और 2012
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज कब से होना है?
7 फरवरी

यह भी पढ़ें: अमेरिका की T20 वर्ल्ड कप टीम घोषित, भारत से USA गए 8 सितारों को मिला मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!