Posted inICC T20 World Cup

2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेले थे ये 7 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन 2026 के विश्व कप में नहीं आएंगे नजर

These 7 Indian players played in the 2024 T20 World Cup, but they will not be seen in the 2026 World Cup.

Team India Squad For T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद जाकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

मगर उस चैंपियन टीम के कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। तो आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।

ये 7 खिलाड़ी नहीं हैं 2026 T20 World Cup स्क्वाड का हिस्सा

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी उठाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के तीन सबसे बेहतरीन खिलाड़ी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस वजह से यह तीनों इस बार के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। वहीं ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं दी गई है। इन खिलाड़ियों को टीम कांबिनेशन के चलते मौका नहीं मिल पाया है।

कुछ ऐसा रहा था प्रदर्शन

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था। हिटमैन ने आठ मैचों में 257 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली के बल्ले से 151 रन आए थे। ऋषभ पंत के बल्ले से कुल 171 रन जबकि इस दौरान रविंद्र जडेजा के बल्ले से सिर्फ 35 रन ही आए थे। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने एक विकेट और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया था। इस दौरान यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल को 11 में मौका नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनाम डेरिल मिशेल: कौन है वर्तमान समय में दुनिया का नंबर-1 ODI बल्लेबाज, इन आंकड़ों से सबकुछ साफ़

इस बार इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई ने इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ पुराने जबकि कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। बोर्ड ने स्क्वाड में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल का चयन किया है। सूर्या को कप्तान जबकि अक्षर को उपकप्तान बनाया गया है।

इस स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात हो कि इनमें से कई खिलाड़ियों का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है। ऐसे में उन्हें थोड़ी सी घबराहट जरूर होगी। साथ ही भारत में टूर्नामेंट होने की वजह से टूर्नामेंट को जितने का जो प्रेसर होगा वो अलग।

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह।

FAQs

टीम इंडिया ने कितनी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है?

2 बार

यह भी पढ़ें: SA20 2026: प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता ख़िताब, जानें अब तक किस टीम ने जीती है कितनी ट्रॉफी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!