Team India Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फाइनली टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में कई धुरंधर खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह स्क्वाड 2024 टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से काफी ज्यादा अलग है। तो आइए एक बार दोनों बार के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का कंपैरिजन कर लेते हैं।
T20 World Cup 2026 के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान

7 फरवरी 2026 से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और कप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी है सूर्यकुमार यादव को। वहीं उपकप्तान बनाया गया है अक्षर पटेल को। लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान पद का जिम्मा रोहित शर्मा संभाल रहे थे और वहीं उपकप्तान थे हार्दिक पांड्या।
इस बार इन-इन खिलाड़ियों को मिला है चांस
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है।
इनमें के 8 खिलाड़ी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखे थे और वो हैं सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
ये सभी खिलाड़ी थे बीते वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा
2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज भी थे। यानी रोहित, यशस्वी, विराट, पंत, जडेजा, चहल और सिराज वो 7 खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप ट्रॉफी जितने के बाद भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।
इस वजह से नहीं मिला है मौका
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिस वजह से वह इस स्क्वाड में दिखाई नहीं दे रहे हैं। वहीं फार्म और प्लेइंग कॉम्बिनेशन की वजह से हमें बाकि 4 खिलाड़ी दिखाई नहीं दे रहे। ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम ट्रॉफी फिर से जीत सकेगी या फिर नहीं। मालूम हो कि आज तक के इतिहास में कोई भी टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी डिफेंड नहीं कर सकी है।
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।