5 Oldest Player In T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के 10वें संस्करण का आगाज 7 फरवरी से होना है। इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी के स्क्वाड में 15-15 खिलाड़ी मौजूद हैं। इस तरह मुख्य टूर्नामेंट के लिए 300 खिलाड़ी चुने गए हैं। वैसे तो टी20 को युवाओं का खेल माना जाता है लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में कई बूढ़े खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाएंगे।
कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 40 साल से ज्यादा की उम्र के हैं। वहीं, कुछ 40 वर्ष पूरे करने वाले हैं। ऐसे में हम आपको उन 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 में नजर आने वाले हैं।
T20 World Cup 2026 में सबसे ज्यादा उम्र के हैं ये 5 खिलाड़ी

5. ब्रेंडन टेलर
जिम्बाब्वे ने अपने दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर को भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए चुना है। टेलर की उम्र फिलहाल 39 साल है और आगामी 6 फरवरी को वो 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में वो टूर्नामेंट के 10वें संस्करण में पांचवें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। टेलर ने कुछ साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन फिर वापसी की थी। वहीं, फिर उन पर आईसीसी ने एंटी-करप्शन कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने के मामले में बैन लगा दिया था लेकिन फिर उन्होंने पिछले साल कमबैक किया था। इस खिलाड़ी ने अभी तक 58 T20I खेले हैं और 1185 रन बनाए हैं।
4. मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के लिए पहले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस बार भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। नबी ने इस साल 1 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन बनाया और वो टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले चौथे सबसे बूढ़े खिलाड़ी होंगे। उनके पास टी20 क्रिकेट का अपार अनुभव है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 148 मैचों में 2430 रन बनाने के साथ ही 104 विकेट झटके हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह नबी का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है।
3. रोएलॉफ वैन डेर मर्व
41 वर्षीय रोएलॉफ वैन डेर मर्व उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर दो टीमों के लिए खेला है। मौजूदा समय में वैन डेर मर्व नीदरलैंड की टीम का हिस्सा हैं लेकिन इससे पहले वो कई साल तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से भी खेले हैं। यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 का तीसरा बूढ़ा प्लेयर है। मर्व की उम्र मोहम्मद नबी से 1 दिन ज्यादा है। इस खिलाड़ी ने 67 टी20 इंटरनेशनल में 74 विकेट लिए हैं और 561 रन भी बनाए हैं।
2. वेन मैडसेन
इटली ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 से पहले बड़ा फैसला लिया और जो बर्न्स को हटाकर वेन मैडसेन को कप्तानी सौंपी दी, जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। मैडसेन की उम्र 42 साल है। हालांकि, इस लिस्ट में शामिल अन्य खिलाड़ियों की तुलना में मैडसेन के पास टी20 इंटरनेशनल का ज्यादा अनुभव नहीं है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 7 ही मैच खेले हैं। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा लेने जा रही इटली को वो जरूर एक-आध जीत दिलाना चाहेंगे, ताकि उसका अभियान यादगार बन जाए।
1. मोहम्मद नदीम
ओमान की टीम में शामिल मोहम्मद नदीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के सबसे बूढ़े खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र 43 साल 149 दिन है लेकिन फिर भी ओमान ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। नदीम पहले अपनी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 70 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें 768 रन बनाए हैं और 40 विकेट भी झटके हैं।