Posted inICC T20 World Cup

अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी बना नया उन्मुक्त चंद, अपना देश छोड़ स्कॉटलैंड से खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी बना नया उन्मुक्त चंद, अपना देश छोड़ Scotland से खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

Afghanistan Player In Scotland Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जब 20 टीमों का नाम फाइनल हुआ था, तो उसमें स्कॉटलैंड को जगह नहीं मिली थी। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने के लगभग 15 दिन पहले स्कॉटलैंड की किस्मत चमक गई और आईसीसी ने उसे बांग्लादेश की जगह शामिल कर लिया। ग्रुप सी में शामिल स्कॉटलैंड ने भी निमंत्रण स्वीकार किया और अपना स्क्वाड ऐलान कर दिया।

स्कॉटलैंड (Scotland) ने अपने स्क्वाड में नियम के मुताबिक 15 खिलाड़ी चुने हैं और 5 खिलाड़ियों को रिजर्व में भी चुना है, जिसमें से 2 ही टीम के साथ यात्रा करेंगे। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा एक खास खिलाड़ी की हो रही है, जो अफगानिस्तान से है लेकिन स्कॉटलैंड के स्क्वाड में चुना गया है।

अफगानिस्तानी के इस प्लेयर को स्कॉटलैंड (Scotland) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना

अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी बना नया उन्मुक्त चंद, अपना देश छोड़ Scotland से खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

स्कॉटलैंड (Scotland)  ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान से नाता रखने वाले जिस खिलाड़ी को चुना है, उसका नाम जैनुल्लाह एहसान है, जो एक तेज गेंदबाज हैं। जैनुल्लाह का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था लेकिन वो रिफ्यूजी बनकर यूके आए थे और फिर स्कॉटलैंड का प्रतिनिधित्व करने के पात्र हो गए। मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, साल 2022 में जैनुल्लाह को यूके में रिफ्यूजी का दर्जा मिल गया और फिर उन्होंने जीएचके क्रिकेट क्लब को ज्वाइन कर लिया।

हालांकि, शुरुआत में जैनुल्लाह एहसान ने सिर्फ टेपबॉल क्रिकेट ही खेला था। इसके बावजूद उन्होंने काफी मेहनत की और फिर स्कॉटलैंड का अंडर-19 स्तर पर प्रतिनिधत्व भी किया। दाएं हाथ का यह खिलाड़ी पेस गेंदबाजी के अलावा लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर लेता है। शायद इसी वजह से जैनुल्लाह को स्कॉटलैंड (Scotland) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड में मौका दिया है।

जैनुल्लाह एहसान को लेकर स्कॉटलैंड (Scotland) के हेड ऑफ परफॉरमेंस ने कही ये बात

क्रिकेट स्कॉट्लैंड के हेफ ऑफ परफॉरमेंस स्टीव स्नेल ने जैनुल्लाह एहसान को लेकर कहा,

“जैनुल्लाह एहसान के लिए निश्चित रूप से एक शानदार अवसर है, और जब भी उन्होंने युवा स्तर पर या ‘ए’ टीम के लिए खेला है, उन्होंने अपने कौशल की एक रोमांचक सीरीज का प्रदर्शन किया है और बेहतरीन गति से गेंदबाजी की है। हम उनके लिए बहुत खुश हैं और हम सभी जैनुल्लाह के पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर उनके प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं।”

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी को भी स्कॉटलैंड (Scotland) ने किया सिलेक्ट

34 साल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टॉम ब्रूस को भी स्कॉटलैंड (Scotland) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड में जगह दी है, जो पहले न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते थे। ब्रूस ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 खेल रखे हैं और आखिरी बार 2020 में कीवी टीम की जर्सी पहनी थी। हालांकि, इसके बाद वो अब स्कॉटलैंड टीम का हिस्सा बन गए हैं और 2 वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड (Scotland) का स्क्वाड

रिची बैरिंगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैड क्यूरी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैनुल्लाह एहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रीथ, ब्रेंडन मैकमुल्लेन, जॉर्ज मुनसे, साफयान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील।

ट्रैवलिंग रिजर्व: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: मैकेंजी जोन्स, क्रिस मैकब्राइड, चार्ली टीयर

स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप सी में ये टीमें भी शामिल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में जगह मिली है, क्योंकि बांग्लादेश इसी ग्रुप का हिस्सा था। इस ग्रुप में स्कॉटलैंड के साथ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल भी शामिल है। इटली को टी20 क्रिकेट में उतना मजबूत नहीं माना जाता है लेकिन अन्य तीन टीमें काफी स्ट्रॉन्ग हैं, जिसके कारण स्कॉटलैंड को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी।

FAQs

स्कॉटलैंड के स्क्वाड में शामिल अफगानिस्तान मूल के खिलाड़ी का नाम क्या है?
जैनुल्लाह एहसान
टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड ने किस टीम को रिप्लेस किया है?
बांग्लादेश

यह भी पढ़ें: 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेले थे ये 7 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन 2026 के विश्व कप में नहीं आएंगे नजर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!