Tilak Varma’s Replacement: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 को शुरू होने में अब सिर्फ एक महीना ही रह गया है। 7 फरवरी से 20 टीमों के ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस बार टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। इसके लिए टीम इंडिया ने अपना स्क्वाड 20 दिसंबर को ही घोषित कर दिया था, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी शामिल हैं।
हालांकि, अब भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है, क्योंकि तिलक वर्मा इंजरी का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी गई है, जिसके कारण उनका टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलना मुश्किल लग रहा है।
तिलक वर्मा को T20 World Cup से पहले पेट में लगी चोट

तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे थे और राजकोट में अपनी टीम हैदराबाद के साथ थे। हालांकि, बुधवार को उन्हें नाश्ते के बाद पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के डॉक्टरों से सलाह ली। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में इंडियन एक्सप्रेस को एक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया और कहा,
“तिलक को आज (बुधवार) पेट में तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत राजकोट के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां कई स्कैन किए गए और रिपोर्ट सीओई के डॉक्टरों को भेज दी गईं। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है, जिससे उबरने में उन्हें तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने की उनकी संभावना बहुत कम है। हालांकि, भारत की मुख्य चिंता टी20 वर्ल्ड कप में तिलक की उपलब्धता को लेकर है।”
तिलक वर्मा को सर्जरी के बाद, कुछ समय तक मैदान से दूर भी रहना होगा। ऐसे में भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए किसी अन्य को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल करने की जरूरत भी पड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो तिलक की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जा सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारत के स्क्वाड में तिलक वर्मा की जगह मिल सकता है मौका
1. शुभमन गिल
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के स्क्वाड में शुभमन गिल को खराब फॉर्म के कारण जगह नहीं दी गई लेकिन अब उनके लिए तिलक वर्मा की इंजरी बड़ा मौका बन सकती है। शुभमन एशिया कप 2025 से ही भारत की टी20 टीम का हिस्सा थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज भी खेले थे। हालांकि, उनका फॉर्म खराब था, जिसके कारण उन्हें आखिरी मौके पर ड्रॉप कर दिया गया।
अब, शुभमन गिल को तिलक वर्मा के बाहर होने की स्थिति में मौका मिल सकता है। शुभमन के पास टी20 का काफी अनुभव है और वह नंबर 3 पर एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, अगर तेजी से रन बनाने की जरूरत महसूस हुई तो फिर नीचे के बल्लेबाजों को प्रमोट किया जा सकता है।
2. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर का है। अय्यर ने भले ही काफी समय से भारत के लिए टी20 मुकाबला नहीं खेला हो लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल सीजन 600 से ज्यादा रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट भी 175.07 का रहा था, जो टीम इंडिया की आक्रामक शैली को बखूबी सूट करता है।
इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए तिलक वर्मा के बाहर होने की स्थिति में श्रेयस अय्यर एक आदर्श रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। अय्यर के पास नंबर 3 और 4 पर भी खेलने का अनुभव है। ऐसे में भारत जरूरत के हिसाब से उनका इस्तेमाल कर सकता है।
3. रियान पराग
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी तो असम के धाकड़ खिलाड़ी रियान पराग की भी किस्मत चमक सकती है। रियान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उतना अच्छा नहीं किया था, नहीं तो उनका नाम भारत के स्क्वाड में हो सकता था लेकिन अब तिलक की इंजरी उनके लिए मौका बन सकती है। रियान अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और मौका मिलने पर एक गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
रियान पराग के नंबर 3 से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी का अनुभव है। इसके अलावा वह स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी प्रदान करते हैं। यही कारण है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में इंजर्ड तिलक वर्मा की जगह मौका मिल सकता है।
FAQs
तिलक वर्मा को कहां इंजरी हुई है?
T20 World Cup से तिलक वर्मा के बाहर होने पर किन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है?
यह भी पढ़ें: “अगले 4 महीने में उसका कैरेक्टर दिख जाएगा….”, वैभव सूर्यवंशी को लेकर अश्विन ने दिया बड़ा बयान