Posted inICC T20 World Cup

अमेरिका की T20 वर्ल्ड कप टीम घोषित, भारत से USA गए 8 सितारों को मिला मौका

USA's T20 World Cup squad announced, 8 players who moved from India to the USA get a chance.

USA Squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की होस्ट रही अमेरिका ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए फाइनली अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अमेरिका ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस स्क्वाड में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका ताल्लुक इंडिया से है।

तो आइए उन सभी खिलाड़ियों के बारे में एक बार जान लेते हैं। साथ ही साथ ओवरऑल स्क्वाड पर भी नजर डाल लेते हैं और जान लेते हैं कि क्या यह टीम एक बार फिर हमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तरह कमाल करते नजर आ सकती है।

T20 World Cup 2026 के लिए अमेरिकी टीम का हुआ ऐलान

USA Squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026
USA Squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को होस्ट करने की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज और USA के कंधों पर थी। दोनों ने काफी अच्छे से टूर्नामेंट को होस्ट किया था और इस दौरान मोनांक पटेल की अगुआई में अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आई थी।

इस टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। यह टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी। इस टीम ने अपने ग्रुप में पाकिस्तान जैसी बेहतरीन टीम को हराने में कामयाबी हासिल की थी और इस बार भी यह टीम कमाल करने को तैयार है। 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए USA की 15 मेंबर्स स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और एक बार फिर अमेरिका भारत के ही ग्रुप में है और इस ग्रुप में इन दोनों के अलावा पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और नामीबिया है।

इन आठ भारतीयों को मिला है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए USA ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में कप्तान मोनांक पटेल समेत 8 खिलाड़ी भारतीय हैं और यह खिलाड़ी हैं, मोनांक पटेल, मिलिंद कुमार, सैतेजा मुक्कमला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, मोहम्मद मोहसिन और शुभम रंजने।

  • मोनांक पटेल (कप्तान) – गुजरात से।
  • मिलिंद कुमार – दिल्ली और सिक्किम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।
  • सैतेजा मुक्कमला – तेलुगु मूल के।
  • संजय कृष्णमूर्ति – कर्नाटक/बेंगलुरु से जुड़ाव।
  • हरमीत सिंह – मुंबई के पूर्व रणजी खिलाड़ी और भारत की U-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे हैं।
  • सौरभ नेत्रावलकर – मुंबई के पूर्व रणजी खिलाड़ी और भारत की U-19 टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं।
  • मोहम्मद मोहसिन – भारतीय मूल के।
  • शुभम रंजने – मुंबई के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर सुभाष रंजने के पोते।

यह भी पढ़ें: तिरुवनंतपुरम में होने वाले अंतिम टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 शादीशुदा तो 10 कुवारें खिलाड़ियों को मौका

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए यूएसए की टीम

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह, एंड्रीज़ गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शयान जहांगीर, सैतेजा मुक्कमला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्टुश केनजिगे, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन और शुभम रंजने।

USA T20 वर्ल्ड कप फिक्स्चर

  • 7 फरवरी: भारत बनाम USA, मुंबई
  • 10 फरवरी: पाकिस्तान बनाम USA, कोलंबो
  • 13 फरवरी: नीदरलैंड्स बनाम USA, चेन्नई
  • 15 फरवरी: नामीबिया बनाम USA, चेन्नई

FAQs

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में यूएसए टीम की कप्तानी कौन करेगा?

मोनांक पटेल

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट का एकमात्र खिलाड़ी जो 49 की औसत से खेलता टी20 इंटरनेशनल, कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो बल्लेबाज

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!