T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से भारत (India) और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का शुभारंभ होना है। 20 टीमों वाले टूर्नामेंट के मुकाबले दोनों देशों के कुल 8 वेन्यू पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी और उसका प्रयास खिताब को सफलतापूर्वक बचाने का होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने पिछले महीने ही टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था और 15 जबरदस्त खिलाड़ियों का चयन हुआ है। हालांकि, स्क्वाड में एक ऐसा छुपा रुस्तम खिलाड़ी भी है, जो अपने ऑलराउंड खेल से भारत को चैंपियन बना सकता है।
ये छुपा रुस्तम खिलाड़ी भारत (India) को टी20 वर्ल्ड कप का बना सकता है चैंपियन

भारत (India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या से लेकर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अक्षर पटेल भी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि, हम जिसे छुपे रुस्तम खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो वाशिंगटन सुंदर हैं। सुंदर एक स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
भारतीय परिस्थितियों को देखते हुए, टीम इंडिया (Team India) अपनी प्लेइंग 11 में कम से कम तीन स्पिन विकल्पों को खिलाने पर विचार कर सकती है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की जगह लगभग पक्की हैं। वहीं, तीसरे स्पिन विकल्प के रूप में किसी ऐसे खिलाड़ी को हेड कोच गौतम गंभीर पसंद करेंगे, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हो। यह काम वाशिंगटन सुंदर बखूबी कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में वाशिंगटन सुंदर साबित हो सकते हैं तुरुप का इक्का
वाशिंगटन सुंदर को टी20 का माहिर खिलाड़ी माना जाता है। सुंदर अपनी गेंदबाजी पर बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते और फिर इसी दबाव में बल्लेबाज गलती कर देते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं। वहीं, बल्लेबाजी में सुंदर के पास बड़े शॉट लगाने की काबिलियत है। तेज गेंदबाजों को सुंदर काफी अच्छा खेलते हैं और उनके पेस का इस्तेमाल कर विकेटों के पीछे काफी रन बटोरते हैं। इसके अलावा, स्पिनर्स के खिलाफ भी सुंदर के पास बड़े हिट लगाने की क्षमता है।
इसी वजह से वाशिंगटन सुंदर को भारत (India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अहम भूमिका निभाते देखा जा सकता है। उनकी ऑलराउंड काबिलियत की वजह से ही उन्हें स्क्वाड में जगह दी गई है। अगर सुंदर ने अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन किया तो फिर इसका फायदा टूर्नामेंट के दौरान भारत को काफी ज्यादा हो सकता है।
वाशिंगटन सुंदर का भारत (India) के लिए टी20 में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारत (India) के लिए टी20 में वाशिंगटन सुंदर ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में की थी लेकिन फिर बीच के कुछ सालों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। हालांकि, गौतम गंभीर के कार्यकाल में उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा मुकाबले खेलने को मिल रहे हैं। सुंदर ने अब तक सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए 58 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 22.76 की औसत से 51 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.91 का है।
बात अगर बल्लेबाजी प्रदर्शन की करें तो वाशिंगटन सुंदर ने 24 पारियों में बैटिंग की है और इस दौरान 134.39 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं। सुंदर के नाम एक अर्धशतक भी है।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का कौन सा छुपा रुस्तम खिलाड़ी मैच विनर साबित हो सकता है?
वाशिंगटन सुंदर ने टी20 में भारत के लिए अब तक कितने मैच खेले हैं?
यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट का कोहली बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर ने नहीं दिया अभी तक ODI डेब्यू