Posted inICC T20 World Cup

वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया 2026 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनलिस्ट

वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया 2026 T20 World Cup का सेमीफाइनलिस्ट

T20 World Cup Semi Finalist: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाना है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर लगातार प्रेडिक्शन का दौर जारी है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने भारत और दक्षिण अफ्रीका को फाइनल का दावेदार बताया था।

वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो हमें T20 World Cup 2026 के सेमीफाइनल में नजर आ सकती हैं।

वसीम अकरम ने इन चार टीमों को बताया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टॉप 4 में जगह बनाने का दावेदार

वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया 2026 T20 World Cup का सेमीफाइनलिस्ट

T20 World Cup में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और उनके बीच खिताब जीतने के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने उन चार टीमों के नाम की भविष्यवाणी कर दी है, जो टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेलते नजर आ सकती हैं।

वसीम अकरम के मुताबिक T20 World Cup 2026 के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड नजर आ सकती है। बता दें कि ये चारों ही टीमें काफी मजबूत हैं और इनके पास टी20 के कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं। भारत तो डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में नजर आएगा, क्योंकि उसने पिछले संस्करण में टाइटल अपने नाम किया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम उपविजेता रही थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आँका जा सकता है, क्योंकि इनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है।

पाकिस्तान को टॉप 4 में नहीं किया शामिल

वैसे जब भी कोई दिग्गज किसी टूर्नामेंट के टॉप 4 या फिर फाइनलिस्ट की भविष्यवाणी करता है तो अपने देश की टीम को जरूर शामिल करता है लेकिन वसीम अकरम ने ऐसा नहीं किया। T20 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाने के दावेदारों में वसीम ने अपने देश की टीम पाकिस्तान को जगह नहीं दी है।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है और युवाओं को मौका दिया जा रहा है। T20 World Cup में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान सलमान अली आघा की कप्तानी में खिताब जीतने का पूरा जोर लगाना चाहेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अभी तक अपने स्क्वाड का नहीं किया है आधिकारिक ऐलान

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने होने वाले T20 World Cup के लिए अभी तक ज्यादातर प्रमुख टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने प्रारंभिक स्क्वाड की जानकारी आईसीसी को दे दी है लेकिन इसका सार्वजानिक रूप से खुलासा नहीं किया है।

हालांकि, जानकारी के अनुसार बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और शादाब खान को प्रारंभिक स्क्वाड में शामिल किया गया है लेकिन पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सेमीफाइनलिस्ट के रूप में वसीम अकरम ने किन चार टीमों का चयन किया है?
भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत कब से होनी है?
7 फरवरी

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में चोटिल तिलक वर्मा को कर सकते रिप्लेस, इन्ही में से एक को आएगा गंभीर का बुलावा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!