Posted inICC T20 World Cup

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने टी20 से ली रिटायरमेंट वापस, अब खेलेगा 2026 T20 World Cup

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने टी20 से ली रिटायरमेंट वापस, अब खेलेगा 2026 T20 World Cup

Sean Williams reverse retirement: अगले साल फिर से इंटरनेशनल स्तर पर सबसे छोटे फॉर्मेट के क्रिकेट का रोमांच बढ़ने वाला है, क्योंकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होना है। हालांकि, इससे पहले कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास लेते नजर आ रहे हैं। पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने इस फॉर्मेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलविदा कहा।

वहीं मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया, जबकि पाकिस्तान के आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन भी इंटरनेशनल क्रिकेट से नाता तोड़ चुके हैं।

एक तरफ जहां खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले संन्यास ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने अहम फैसला लिया है। विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के फैसले को बदल लिया है और अपनी टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे हैं।

T20 World Cup से पहले सीन विलियम्स ने बदला संन्यास का फैसला

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज ने टी20 से ली रिटायरमेंट वापस, अब खेलेगा 2026 T20 World Cup

जिम्बाब्वे के लिए 250 से भी ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके 38 वर्षीय सीन विलयम्स (Sean Williams) ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद T20I से संन्यास का ऐलान कर दिया था और टेस्ट व वनडे में खेलते जारी रखने की बात कही थी। हालांकि, अब एक साल बाद विलियम्स ने अपना फैसला बदल लिया है।

अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को देखते हुए, शायद सीन विलियम्स ने अपने रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला किया है। हालांकि, मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे को क्वालीफायर टूर्नामेंट में अच्छा करना होगा। 2024 में खेले गए संस्करण में जिम्बाब्वे को निराशा झेलनी पड़ी थी और वह क्वालीफाई करने में सफल नहीं हुई थी।

संन्यास से वापसी पर कमाल नहीं कर पाए सीन विलियम्स

टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का फैसला बदलने वाले सीन विलियम्स की वापसी खास नहीं रही। इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के स्क्वाड में जगह मिली है लेकिन हरारे में खेले जा रहे पहले मैच में विलियम्स अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में आउट हो गए। पारी की शुरुआत करने उतरे विलियम्स के बल्ले से 11 गेंदों में 14 रन आए, जिसमें दो चौके शामिल रहे।

सीन विलियम्स की बात करें तो वह जिम्बाब्वे के बेहद अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में 450 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं और 16000 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मिशन के लिए वह अपनी टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी होंगे।

भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा 2026 T20 World Cup

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है लेकिन यह 2026 में फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। इस बार 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे। 20 में से 15 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन 5 स्थान के लिए शेष क्वालीफायर टूर्नामेंट से फैसला होगा। भारत की टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी और उसके ऊपर ख़िताब बचाने का दबाव होगा।

FAQs

सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल से कब संन्यास लिया था?
सीन विलियम्स ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था।
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे ने क्वालीफाई कर लिया या नहीं?
जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: बिग बैश लीग खेलेंगे Ravichandran Ashwin, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय, उनसे पहले ये खिलाड़ी खेल चुका BBL

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!