Posted inICC World Test Championship

2027 WTC CYCLE तक के लिए 21 सदस्यीय टीम इंडिया तय, इन्हीं में से किसी 18 को हर सीरीज के लिए चुनेंगे अगरकर-गंभीर

21-member Indian team is decided till 2027 WTC CYCLE, Agarkar-Gambhir will select any 18 of these for every series

2027 WTC CYCLE: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट इतिहास का सबसे पुराना और कठिन फॉर्मेट है. हालाँकि पिछले कुछ समय पहले इसकी लोकप्रियता में भी कमी आ रही थी. इसलिए इसको बचाने के लिए आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का आयोजन शुरू किया. जिसमें टेस्ट खेलने वाले सभी देश दो साल में 3 होम और 3 अवे सीरीज मिलाकर 6 टेस्ट सीरीज खेलते है जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप दो में रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है.

ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा साइकिल है जिस्सकी शुरुआत कुछ समय पहले हुई थी. भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साइकिल की शुरुआत की थी और अब वो ट्रांजीशन के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसके चलते ये खिलाड़ी ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल 2027 (2027 WTC CYCLE) के दौरान टीम में खेलते हुए दिख सकते है.

शुभमन गिल संभालेंगे 2027 WTC CYCLE में टीम की कमान

2027 WTC CYCLE तक के लिए 21 सदस्यीय टीम इंडिया तय, इन्हीं में से किसी 18 को हर सीरीज के लिए चुनेंगे अगरकर-गंभीर 1टीम इंडिया (Team India) के लिए इन दो साल की साइकिल में शुभमन गिल (Shubman Gill) ही कमान संभालते हुए दिख सकते है. गिल को इस साइकिल की शुरुआत में ही कप्तानी दी गयी थी. उनकी कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड में उम्म्मेद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. गिल ने इस सीरीज में फ्रंट से लीड किया है.

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, बोर्ड ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी दिया मौका

उन्होंने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिए है और अभी भी दो टेस्ट मैच बाकी है. शुभमन गिल बल्लेबाजी में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जिस तरह प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए लॉन्ग टर्म कप्तानी दी गयी है ताकि टीम ट्रांजीशन फेज आसानी से पूरा कर सकें.

सरफराज खान को भी दी जा सकती है जगह

वहीँ घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अम्बर लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में खेलने का मौका मिल सकता है. सरफराज न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है बल्कि इंडिया ए के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उन्होंने अपनी कमजोरी फिटनेस पर भी काफी काम किया है जिसके चलते उन्होंने कुछ ही समय में 17 किलो वजन कम कर लिया है और वो काफी फिट दिख रहे है जिसके चलते अब उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

2027 WTC CYCLE के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, अक्षर पटेल.

नोट: 2027 WTC CYCLE के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।

75
India vs England Test

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला अगला टेस्ट कौन जीतेगे

Also Read: ENG vs IND: बदल गया टीम इंडिया का स्क्वॉड, BCCI ने नए 17 सदस्यीय दल की घोषणा की, किसान के बेटे को भी मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!