Posted inICC World Test Championship

WTC 2025-27 तक की मजबूत 15 सदस्यीय टीम आई सामने, अगले 2 साल तक खेलेंगे यही पन्द्रह खिलाड़ी

WTC 2025-27

WTC 2025-27 : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का अपना पहला मुकाबला खेल रही है। ये पहली सीरीज इंग्लैंड के साथ है। इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज है, जिसमें से भारतीय टीम ने दो मुकाबले गंवा दिए हैं और एक में जीत हासिल की है। अभी भी सीरीज के दो निर्णायक मुकाबले बचे हुए हैं।

वहीं इसी बीच WTC 2025-27 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, WTC 2025-27 की मजबूत 15 सदस्य टीम को लेकर एक जानकारी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर अगले 2 साल तक के लिए कौन हैं वह 15 खिलाड़ी जो WTC 2025-27 का हिस्सा हो सकते हैं।

गिल के हाथों में रहेगी कमान

WTC 2025-27वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए टीम इंडिया तैयार दिख रही है। वहीं बोर्ड भी इस महा मुकाबले के लिए अभी से तैयारी में जुटा हुआ है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कुल 18 खिलाड़ी गए हैं। इन सभी 18 सदस्यों की कमान टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के हाथों में दी गई है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब गिल ही टीम इंडिया का नेतृत्व अगले 2 साल तक के लिए करने वाले हैं। WTC 2025-27 के फाइनल तक टीम इंडिया में टेस्ट कप्तानी को लेकर कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। गिल ही इस पूरे साइकिल की कमान संभाले रहेंगे।

पंत रहेंगे उपकप्तान

वहीं इस WTC 2025-27 के साइकिल में एक ओर जहां शुभमन गिल कप्तान रहने वाले हैं, तो वहीं टीम इंडिया के टेस्ट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी उपकप्तान रहने वाले हैं। गौरतलब है कि टीम फिलहाल कप्तान और उपकप्तान को बदलने को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है। यही वजह है कि यह दोनों खिलाड़ी फिलहाल इस पूरी साइकिल में टीम की कमान संभालेंगे।

ये भी पढ़ें: गिल की इस एक अड़ियल जिद्द की वजह से जीते-जीते टेस्ट मैच हार रही टीम इंडिया, कप्तान को छोड़नी होगी ये आदत

कुछ खिलाड़ी होंगे बाहर

वहीं इंग्लैंड दौरे पर गए कुछ खिलाड़ियों का पत्ता इस 15 खिलाड़ियों की सूची से कट सकता है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर एक लंबे समय बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर को मौका मिला, लेकिन करुण नायर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि उन्हें इस 15 सदस्यों की सूची से बाहर किया जा सकता है।

इसके साथ ही सूची से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर किया जा सकता है। दरअसल, कृष्णा का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं कृष्णा के साथ इस टीम से ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। शार्दुल का भी प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर निराशाजनक रहा है।

संभावित टीम इंडिया

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, कोहली को आईडल मानने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!