Posted inICC World Test Championship

रोहित के संन्यास के बाद पूरी तरह बदली टीम इंडिया की तस्वीर, अब इन 20 खिलाड़ियों को WTC 2025-27 के सीजन में मौका देंगे गंभीर

Team India

इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित के इस फैसले के बाद से फैंस सरप्राइज है। रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। रोहित ने इसमें ल‍िखा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया।

रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद से WTC 2025-27 सीजन के लिए पूरा समीकरण बदल चुका है। रोहित के संन्यास के ऐलान के बाद टीम इंडिया (Team India)के हेड कोच गौतम गंभीर अब इन 20 खिलाड़ियों को ही मौका देंगे। तो चलिए देखते हैं कैसी हो सकती है टीम इंडिया (Team India) की संभावित टीम।

ये भी पढ़ें: ‘OPREATION SINDOOR’ में बाल-बाल बचे सानिया मिर्ज़ा के EX HUSBAND, भारतीय सेना ने शोएब मलिक के घर पर दागी मिसाइल

रोहित के संन्यास के बाद कौन होगा कप्तान

Team India

शुभमन गिल पहली पसंद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट में कप्तानी के लिए फिलहाल बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की पहली पंसद शुभमन गिल हैं। 25 साल के इस युवा बल्लेबाज को भारत का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। वनडे में तो शुभमन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।

सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में शुभमन टी20 में भी कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में वह फिलहाल पहली पसंद बताए जा रहे हैं। इसके पीछे की दूसरी वजह कोच गौतम गंभीर भी हैं। वह WTC 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत के साथ किसी युवा को कप्तानी करते देखना चाहते हैं ताकि भविष्य के लिए एक टीम बनाई जा सके।

बुमराह को भी बनाया जा सकता है कप्तान

भारतीय टेस्ट कप्तानी के लिए दूसरी पसंद जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट जीता था। बुमराह ने उसमें घातक गेंदबाजी की थी। वह अगर सीरीज के आखिरी मैच में फिट होते और गेंदबाजी करते तो टीम इंडिया के पास वह टेस्ट जीतने और सीरीज बराबर करने का भी मौका था। बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और एक तेज गेंदबाज होने की वजह से उनका अटैकिंग माइंडसेट है।

कप्तानी करते हुए भी वह यही संदेश टीम को भी देते हैं और फ्रंट से लीड करते हैं। ऐसे में WTC 2025-27 को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन बुमराह इन दिनों लगातार चोट से जुझ रहे हैं, तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इंग्लैंड दौरे से पहले पूरी तरह फिट होते हैं या नहीं।

WTC 2025-27 के लिए भारत की संभावित टीम

जसप्रित बुमराह, यशसवी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल(कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, करुण नायर, ईशान किशन

ये भी पढ़ें: रोहित के बाद इस दिग्गज को चाहिए थी टीम इंडिया की कप्तानी, लेकिन कोच गंभीर ने बनाने से किया साफ़ मना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!