Posted inICC World Test Championship

AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का समीकरण, अब ये 2 टीमें फाइनल खेलने की दावेदार

AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का समीकरण, अब ये 2 टीमें फाइनल खेलने की दावेदार

WTC Points Table Update: ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का दूसरा टेस्ट खेला गया, जो चार दिनों में ही समाप्त हो गया। इस मुकाबले में भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला और उसने 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस धमाकेदार जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ है और उसने टॉप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि इंग्लैंड को नुकसान उठाना पड़ा है।

WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम

AUS vs ENG 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का समीकरण, अब ये 2 टीमें फाइनल खेलने की दावेदार

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में पूरी तरह से अभी तक डोमिनेशन देखने को मिल रहा है। कंगारू टीम ने अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है। एशेज के पहले दो मैचों में कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आसानी से धूल चटाने का काम किया।

ब्रिस्बेन में इंग्लैंड को हराने के के बाद WTC में ऑस्ट्रेलिया की 5 मैचों में 5 जीत हो गई हैं। उसके खाते में 60 अंक हैं और उसका पीसीटी 100 का है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है और उसको पीछे छोड़ना दूसरी टीमों के लिए चुनौती साबित हो सकता है।

इंग्लैंड को ब्रिस्बेन में मिली हार से WTC में हुआ नुकसान

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया जीत के रथ पर सवार है, वहीं इंग्लैंड का हाल मौजूदा WTC में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। इस मैच से पहले इंग्लैंड का पीसीटी 36.11 था और उसने छठा स्थान हासिल कर रखा था लेकिन अब सातवें स्थान पर खिसक गया है। ब्रिस्बेन टेस्ट में हार के कारण इंग्लैंड का पीसीटी 30.95 ही रह गया है। उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 4 में हार का सामना किया, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है।

अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड का रहा है, उसके लिए एक बार फिर से WTC फाइनल में जगह बना पाना आसान नहीं लग रहा है। इंग्लैंड ने अभी तक एक भी बार फाइनल नहीं खेला है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार फाइनल खेल रहा है और 2023 में भारत को हराकर ख़िताब भी जीता था।

WTC पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का कुछ ऐसा है हाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में अगर टीमों की स्थिति की बात करें तो दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है, जिसका 4 मैचों के बाद पीसीटी 75.00 है। वहीं, 2 मैचों में 66.67 के पीसीटी के साथ श्रीलंका तीसरे स्थान पर मौजूद है। चौथे स्थान पर पाकिस्तान है, जिसका 2 मैचों के बाद पीसीटी 50.00 है। वहीं, पांचवें स्थान पर टीम इंडिया है, जिसने मौजूदा WTC चक्र में सबसे ज्यादा 9 मैच खेले हैं और उसका पीसीटी 48.15 है।

छठे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने इस डब्ल्यूटीसी चक्र में अभी तक सिर्फ 1 मैच ही खेला है और उसका पीटीसी 33.33 है। सातवें स्थान पर इंग्लैंड है और उसके बाद आठवें स्थान पर बांग्लादेश है, जिसका पीटीसी 2 मैचों के बाद 16.67 है। नौवें और अंतिम स्थान पर वेस्टइंडीज है, जिसका 6 मैचों के बाद पीटीसी 5.56 ही है।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की मजबूत दावेदारी

अगर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखें तो फाइनल के लिए पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका की दावेदारी काफी मजबूत नजर आ रही है। इनके बीच ही पिछले चक्र का फाइनल भी हुआ था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी थी। अब एक बार फिर इनके बीच ही फाइनल होने के आसार बन रहे हैं।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड को कितने विकेट से हराया?
8 विकेट
WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में कौन मौजूद है?
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana ने पलाश संग शादी को लेकर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘हमारी शादी हुई रद्द, अब मुझे मूव ऑन करने दो….’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!