भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है और इस सीरीज के दरमियान 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए दोनों ही देशों के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में दोनों ही टीमों के द्वारा कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
लेकिन भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार, कुल 6 खिलाड़ी बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं। ये खिलाड़ी अब लंबे समय तक टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं।
IND vs WI Test Series के शुरू होने से पहले इंजर्ड हुए 6 खिलाड़ी

शमर जोसेफ
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पहले शमर जोसेफ को स्क्वाड में शामिल किया गया था। शमर जोसेफ की इंजरी को लेकर अभी तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि, बांग्लादेस के खिलाफ खेली जाने वाले सीरीज के पहले इनका स्कैन किया जाएगा। इनके रिप्लेसमेंट के रूप में जोहान लेने को स्क्वाड के साथ जोड़ दिया गया है।
अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) के लिए अल्जारी जोसेफ को स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, लोवर बैक इंजरी की वजह से ये टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इनके बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज का आक्रमण अब पूरी तरह से तबाह हो गया है। इनके रिप्लेसमेंट के रूप में जेडियाह ब्लेड्स को स्क्वाड के साथ जोड़ दिया गया है।
हार्दिक पंड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने हाल ही में एशिया कप में हिस्सा लिया था। मगर ये इंजरी की वजह से फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप सुपर 4 के मुकाबले में फील्डिंग के दौरान इन्हें इंजरी हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक क्वाड्रिसेप्स की इंजरी हुई है और खबरों की मानें तो ये अब तकरीबन 4 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल का हाथ फ्रैक्चर हो गया है और खबरों की मानें तो ये अब लंबे समय के लिए स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। मैक्सवेल आगामी टी20आई वर्ल्डकप के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण हैं।
रचिन रवींद्र
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए रचिन रवींद्र कठोर अभ्यास कर रहे थे। अभ्यास सत्र में एक कैच को पकड़ने के चक्कर में ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं। ये कैच को पकड़ने में फेल हुए थे और बॉल सीधे ही इनके फेस पर लगी थी। कहा जा रहा है कि, ये 2-3 हफ्तों के बाद वापसी करते हुए दिखाई देंगे।
लिटन दास
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान लिटन दास एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच के पहले इंजर्ड हो गए थे और इनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर अली ने टूर्नामेंट में कप्तानी की थी। खबरों की मानें तो ये बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और तरीबन 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इनका चयन नहीं किया गया है।
FAQs
हार्दिक पंड्या किस इंजरी से जूझ रहे हैं?
शमर जोसेफ की जगह किस खिलाड़ी को टेस्ट टीम के साथ जोड़ा गया गया है?
अल्जारी जोसेफ की जगह कौन से खिलाड़ी को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है?
इसे भी पढ़ें – सलमान अली आगा के सिरपर लगा इतिहास का बहुत बड़ा कलंक, भारत के खिलाफ ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले कप्तान