Posted inICC World Test Championship

ना कोई बदलाव, ना नई तलाश! बोर्ड ने प्रेस रिलीज कर कहा 2027 तक यही कप्तान करेगा टीम की अगुवाई

ना कोई बदलाव, ना नई तलाश! बोर्ड ने प्रेस रिलीज कर कहा 2027 तक यही Captain करेगा टीम की अगुवाई

Board Confirms Captain Till 2027: किसी भी टीम के लिए उसका कप्तान काफी अहम होता है, क्योंकि उसकी सफलता कैप्टेन के ऊपर काफी निर्भर करती है। एक अच्छी टीम कई बार बिना अच्छे लीडर के राह भटक जाती है लेकिन एक अच्छा कप्तान कमजोर टीम से भी बढ़िया प्रदर्शन ले लेता है।

इसी उम्मीद में बांग्लादेश ने 2027 तक अपने टेस्ट कप्तान (Test Captain) की पुष्टि कर दी है। माना जा रहा था कि शायद कुछ बदलाव होगा लेकिन बोर्ड ने खास खिलाड़ी पर अपना भरोसा बरकरार रखा है।

बोर्ड ने 2027 तक के लिए इस खिलाड़ी को बनाया अपना टेस्ट Captain

ना कोई बदलाव, ना नई तलाश! बोर्ड ने प्रेस रिलीज कर कहा 2027 तक यही Captain करेगा टीम की अगुवाई

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर पुष्टि कर दी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025/27 के मौजूदा चक्र तक नजमुल होसैन शान्तो ही टीम के कप्तान (Captain) रहेंगे। इस साल जून में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद शान्तो कप्तानी छोड़ दी थी।

हालांकि, अब उन्होंने एक बार फिर से कप्तानी (Captaincy)की जिम्मेदारी उठाने के लिए रजामंदी दे दी है। पहले शान्तो झिझक रहे थे लेकिन आखिरी में बीसीबी ने उन्हें मना लिया। अब शान्तो 11 नवंबर से सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की कमान संभालते नजर आएंगे।

दोबारा टेस्ट कप्तान (Captain) बनाए जाने पर नजमुल होसैन शान्तो ने जताई खुशी

साल 2023 में नजमुल होसैन शान्तो को पहली बार बांग्लादेश का टेस्ट कप्तान (Captain) बनाया गया था। तब से लेकर अब तक शान्तो 14 टेस्ट में बांग्लादेश की कमान संभाल चुके हैं, जिसमें 4 जीत, 9 हार और 1 ड्रॉ शामिल है।

शान्तो ने दोबारा टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर अपने बयान में कहा,

“बांग्लादेश टेस्ट टीम का नेतृत्व जारी रखना मेरे लिए सचमुच सम्मान की बात है और बोर्ड ने मेरी कप्तानी में जो विश्वास और भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की कप्तानी करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूरी तरह से निभाने की पूरी कोशिश करूंगा।”

शान्तो ने अपने बयान में आगे कहा,

“इतनी प्रतिभा और क्षमता वाली टीम का नेतृत्व करना खुशी की बात है, और मुझे विश्वास है कि आने वाला सीज़न हमारे लिए रोमांचक और सकारात्मक रहेगा। हम इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जो बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के लिए एक व्यस्त और महत्वपूर्ण दौर की शुरुआत है।”

WTC के मौजूदा चक्र में अभी तक नहीं खुला है बांग्लादेश की जीत का खाता

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में बांग्लादेश को 6 सीरीज खेलनी हैं, जिसमें से उसने 1 श्रीलंका के खिलाफ जून में खेली थी। सीरीज में 2 मैच खेले गए, जिसमें 1 में बांग्लादेश को हार मिली थी, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा था। इस तरह WTC पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश सातवें स्थान पर है, उसके खाते में 4 अंक हैं और उसका पीसीटी 16.67 है।

बांग्लादेश को WTC में अपनी अगली सीरीज मार्च 2026 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। आयरलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं है।

FAQs

बांग्लादेश ने WTC 2025/27 चक्र के लिए किसे अपना कप्तान नियुक्त किया है?
बांग्लादेश ने WTC 2025/27 चक्र के लिए नजमुल होसैन शान्तो को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
WTC पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश किस स्थान पर है?
WTC पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश सातवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: हांगकांग सिक्सेस के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 7 सदस्यीय मजबूत टीम का किया ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!