Posted inICC World Test Championship

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया नहीं, भारत के लिए रोड़ा बनी ये टीम, इसकी हार से ही भारत करेगा फाइनल का सफर तय

In the WTC Final, it's not Australia, but this team that has become an obstacle for India; only their defeat will pave the way for India to reach the final.

WTC Final 2027: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में इस समय छठे पायदान पर है और अगर इंडियन क्रिकेट टीम को 2027 का फाइनल खेलना है तो उसे आने वाले तमाम मैचों में उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ेगा।

इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की राह का रोड़ा ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड-न्यूजीलैंड नहीं बल्कि एक दूसरी टीम बनेगी। तो आइए उस टीम के बारे में जान लेते हैं और जान लेते हैं कि WTC फाइनल के क्या समीकरण बन रहे हैं।

इस समय छठे पायदान पर है Team India

Team India is currently in sixth place.
Team India is currently in sixth place.

मौजूदा WTC साइकिल में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उसे चार में जीत और चार में हार नसीब हुई है। एक मैच इस बीच ड्रॉ भी रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम इन हार और जीत के साथ 48.15% अंक पर है और वह इन अंकों की बदौलत अंक तालिका में छठे पायदान पर कब्जा जमाए बैठी है। यह बीते कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे खराब रैंकिंग है।

टीम इंडिया बीते WTC फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। लेकिन उससे बीते दोनों WTC साइकिल के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम हमें खेलते नजर आई थी और इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम हमें फाइनल में खेलते दिखाई नहीं दे पाएगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम की राह का रोड़ा साउथ अफ्रीका है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में चोटिल तिलक वर्मा को कर सकते रिप्लेस, इन्ही में से एक को आएगा गंभीर का बुलावा

साउथ अफ्रीका है भारतीय टीम की राह का रोड़ा

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस समय 8 टेस्ट मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही वह 87.50 प्रतिशत अंक के साथ नंबर वन पर है और बड़े ही आसानी से WTC 2027 फाइनल में जगह बना लेगी। लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जोकि WTC की डिफेंडिंग चैंपियन है उसे भारतीय टीम को पीछे छोड़ पाना मुश्किल लग रहा है।

साउथ अफ्रीका ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में उसे जीत और सिर्फ एक में हार मिली है और वह 75% अंकों के साथ नंबर तीन पर है। लेकिन जिस तरह की यह टीम बीते कुछ सालों में प्रदर्शन करते चली आ रही है उसके हिसाब से इसका आसानी से दूसरे नंबर पर खत्म करना संभव लग रहा है। ऐसे में अगर भारत को WTC 2025-27 के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ना होगा या साउथ अफ्रीका की हार की दुआ करनी पड़ेगी।

इंडिया को खेलने हैं 9 टेस्ट मैच

मालूम हो कि भारतीय टेस्ट टीम को आगे कुल 9 टेस्ट मैच खेलने हैं। इंडियन क्रिकेट टीम को आने वाले टाइम में श्रीलंका-न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत-न्यूजीलैंड और भारत-श्रीलंका के बीच 2-2 टेस्ट मैच की सीरीज होगी।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ इंडिया 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी और इन तमाम मैचों में से इंडियन क्रिकेट टीम अगर आठ में जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी तभी वह फाइनल में जगह बना सकती है, वरना उसका फाइनल खेलना मुश्किल है।

FAQs

टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज किसके साथ खेलनी है?

टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के साथ खेलनी है।

यह भी पढ़ें: पहले ODI के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, रोहित-कोहली समेत इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे कोच गंभीर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!