England Tour: आज से दो दिन बाद एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि आईपीएल की शुरुआत होने से पहले इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया और उस टीम में एक दो नहीं बल्कि 4-4 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। बोर्ड ने अपनी टीम में जिन-जिन विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया है वो एक से बढ़कर एक हैं।
England दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान
बता दें कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है और इसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी है और उनकी अगुआई में 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा ये सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
इन 4 विकेटकीपर्स को मिला है मौका
ज्ञात हो कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में काइल वेरिन, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम को मौका दिया है। ये चारो जाने मानें विकेटकीपर हैं और बल्ले के अलावा विकेट के पीछे से भी कमाल कर चुके हैं।
काइल वेरिन साउथ अफ्रीका के रेगुलर विकेटकीपर हैं और हमेशा विकेटकीपिंग करते नजर आते हैं। वहीं रयान रिकेलटन SA20 और आईपीएल में विकेटकीपिंग से कमाल कर रहे हैं। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी घरेलू क्रिकेट में विकेटकीपिंग की है और डेविड बेडिंघम की बात करें तो वह काउंटी में विकेट के पीछे से गेम बदल चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने बड़े मंच पर भी ये सभी अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4….. भुवनेश्वर कुमार ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के, बैक टू बैक चौके जड़कर बचाई टीम इंडिया की लाज
11 जून से शुरू होगा फाइनल मैच
बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसका फाइनल मुकाबला 11 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि कौनसी टीम इसमें बाजी मारेगी। लास्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपने स्क्वाड में टेम्बा बावुमा, काइल वेरिन, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम के अलावा टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटर्सन को मौका दिया है। यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीकी टीम इसके फाइनल में पहुंची है। ऐसे में यह टीम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेगी।
WTC 2025 फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटर्सन।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।
ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।