Team India WTC Final Scenario After Kolkata Test: जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है, तब से हर एक टेस्ट की अहमियत काफी ज्यादा हो गई है, क्योंकि एक भी मैच का नतीजा इधर-उधर होने से समीकरण बदल जाते हैं।
ऐसा ही कुछ भारत के साथ हुआ है, जिसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार झेलनी पड़ी है और इसका नुकसान उसे डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में हुआ है।
WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसका भारत

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्टइंडीज का सामना किया था। उस सीरीज में टीम इंडिया ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी, जिसके कारण वो तीसरे स्थान पर आ गई थी। 7 मैचों में उसके 52 अंक और 61.9 पीसीटी था। हालांकि, अब कोलकाता टेस्ट में 30 रनों की हार से भारत को झटका लग गया है और टीम इंडिया चौथे स्थान पर खिसक गई है। भारत के खाते में 8 मैचों के बाद अंक तो अभी उतने ही हैं लेकिन पीसीटी 54.17 का ही रह गया है।
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया मौजूदा है, जिसके खाते में 3 मैचों में 36 अंक और 100 पीसीटी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका भी अब दूसरे स्थान पर आ गया है और उसके 3 मैचों में 2 जीत व 1 हार के बाद, 24 अंक और 66.67 पीसीटी है। इसके बाद, तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसके 2 मैच के बाद 16 अंक और 66.67 पीसीटी है।
WTC 2025-27 Points Table. pic.twitter.com/6Z7K1Hw5tS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2025
भारत के लिए WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल
टीम इंडिया ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करके की थी। इसके बाद, उसने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवा दिया। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले मैच को मिलाकर भारत को डब्ल्यूटीसी में 10 मैच खेलने हैं।
टीम इंडिया ने अपने कुल 18 में से 8 मैच खेल लिए हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत का रास्ता कोलकाता टेस्ट में हार के बाद थोड़ा मुश्किल हो गया है, क्योंकि उसे अपने शेष 10 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का भी सामना करना है, जिन्हें हराना बिलकुल भी आसान नहीं होगा।
कोलकाता में हार के बाद, भारत का WTC फाइनल के लिए समीकरण
WTC के पिछले तीन चक्र को देखकर कहा जा सकता है कि 65 से ऊपर का पीसीटी बिना किसी पर निर्भर हुए, फाइनल के लिए काफी होता है। ऐसे में भारत को भी मौजूदा चक्र के फाइनल में दावेदारी के लिए कम से कम 65 का पीसीटी तो रखना ही होगा। इसके लिए उसे अपने शेष 10 मैचों में कम से कम 8 मैच जीतने होंगे।
इस तरह डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में भारत की कुल जीत 12 हो जाएंगी और 1 मैच पहले ही इंग्लैंड में ड्रा हो चुका है। इस तरह उसके कुल 148 अंक हो जाएंगे, जिससे उसका पीसीटी 68.52 हो जाएगा, जो फाइनल के लिए पर्याप्त कहा जा सकता है। वहीं, अगर टीम इंडिया शेष 10 मैचों में से 8 नहीं जीत पाती है और उससे कम में जीत हासिल करती है तो फिर उसकी राह मुश्किल हो जाएगी और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।
नोट: WTC फाइनल की रेस के लिए लेखक ने जो समीकरण बताया है, उसमें यह माना गया है कि शेष 10 मैचों में भारत पर कोई भी स्लो ओवर रेट की पेनल्टी नहीं लगेगी और उसके अंक नहीं कटेंगे। अगर पेनल्टी के कारण कटौती होती है तो फिर समीकरण बदल जाएगा।
FAQs
WTC के मौजूदा चक्र में भारत को अभी कितने मैच खेलने हैं?
WTC फाइनल के लिए भारत को अभी शेष 10 मैचों में कम से कम कितनी जीत दर्ज करनी होंगी?
यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने किया अपने नए हेड कोच का ऐलान, विराट कोहली के आइडल को सौंपी जिम्मेदारी