Posted inICC World Test Championship

WTC में टीम इंडिया का जलवा! वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर फाइनल पर ठोकी दावेदारी, इस टीम से भिडंत संभव

Team India and WTC Trophy

Team India WTC Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया। भारत ने अहमदाबाद के बाद, दिल्ली में भी जीत का परचम लहराया और वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ कर दिया।

हालांकि, दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने थोड़ी मेहनत करने पर मजबूर किया लेकिन फिर पांचवें दिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।

दिल्ली टेस्ट में पांचवें दिन मिली Team India को जीत

Team India

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट में फैंस को थोड़ी टक्कर देखने को मिली, क्योंकि मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखाया। यही कारण रहा कि यह मैच पांचवें दिन तक गया लेकिन फिर भारतीय टीम 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने के बाद, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज का खराब प्रदर्शन देखने को मिला और उसकी पहली पारी 248 रनों पर ही सिमट गई, जिसके कारण भारत को 270 रनों की बढ़त मिली गई और उसने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया।

अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम ने बेहतर खेल दिखाया और 390 रन बनाने में सफल रही। इस स्कोर तक वेस्टइंडीज को पहुंचाने में जॉन कैम्पबेल और शाई होप के शतकों का अहम योगदान रहा। हालांकि, भारत को 270 रनों की लीड के कारण जीत के लिए सिर्फ 121 का ही लक्ष्य मिला, जिसे उसने केएल राहुल की नाबाद 58 रनों की पारी की बदौलत पांचवें दिन आसानी से हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने पर Team India को WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ फायदा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी, इसी वजह से 2-0 की जीत से टीम इंडिया को WTC पॉइंट्स टेबल में फायदा भी हुआ है। भारत की अंक तालिका में स्थिति तो नहीं बदली लेकिन उसके पॉइंट्स और पीसीटी में इजाफा हुआ है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारत के 5 टेस्ट के बाद 28 अंक और 46.67 का पीसीटी था लेकिन अब इसमें इजाफा हुआ है।

वेस्टइंडीज को मात देने के बाद टीम इंडिया के 7 टेस्ट के बाद, 52 अंक हो गए हैं और उसका पीसीटी भी 61.90 हो गया है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए 60 से ऊपर का पीसीटी पर्याप्त माना जाता है।

WTC में वेस्टइंडीज सीरीज के बाद, अब किन टीमों से होगी भारत की टक्कर?

भारत को मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में कुल 18 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से उसने 7 खेल लिए हैं। यानी अब 11 टेस्ट शेष हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, टीम इंडिया को अब दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इसी साल भारत आएगी। वहीं, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया अगले साल 2-2 टेस्ट खेलेगी।

इसके बाद, 2027 की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक्शन देखने को मिलेगा।

WTC Final में Team India का किस टीम से होगा मुकाबला?

टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी के फाइनल में किस टीम से मुकाबला होगा, इसका प्रेडिक्शन अभी करना मुश्किल ही है, क्योंकि टीमों ने अभी ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। हालांकि, पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया को मजबूत दावेदार कहा जा सकता है, जिसका 3 टेस्ट के बाद 100 का पीसीटी है।

वहीं, मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को भी कम नहीं आंका जा सकता, जो डब्ल्यूटीसी में अपनी पहली टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में खेल रहा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाती है तो हो उम्मीद है कि उसका खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया या फिर दक्षिण अफ्रीका से सामना हो सकता है।

FAQs

WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया किस स्थान पर है?
WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है।
Team India के वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बाद WTC में कितने अंक हो गए हैं?
Team India के वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बाद WTC में 52 अंक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज सीरीज खत्म ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, अय्यर, केएल, सिराज…

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!