टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और इस सीरीज को अपने नाम कर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारने की कोशिश करेगी। इस सीरीज के लिए दोनों ही देशों के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है और अब खेल प्रेमी इस सीरीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम के 2 खिलाड़ी भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अगर बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो गए तो फिर भारतीय टीम को उसी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा जैसे न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी।
Team India पर भारी पड़ सकते हैं 2 कैरिबियाई खिलाड़ी

जोमेल वार्रिकन
जोमेल वार्रिकन को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ये एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और बतौर खिलाड़ी इन्होंने टेस्ट में बेहतरीन खेल दिखाया है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारत की स्पिन फ़्रेंडली पिचों में ये भारतीय टीम के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 21 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 28.26 की औसत से 72 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बैटिंग करते हुए इन्होंने 337 रन बनाए हैं।
केवलन एंडरसन
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केवलन एंडरसन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया है। इन्होंने सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है और इस मैच में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते हुए इन्होंने बेहतरीन पारी खेली है और इनके बारे में कहा जा रहा है कि, भारतीय पिचों में ये अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने 24 मैचों में 42.05 की औसत से 1574 रन बनाए हैं।
Team India vs West Indies टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल
- पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम
Team India vs West Indies टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
Team India vs West Indies टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।
FAQs
जोमेल वार्रिकन ने टेस्ट में कितने विकेट लिए हैं?
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच कहाँ खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़ें – एशिया कप के बाद अगले 5 सीरीज के लिए भारत के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें किस तारीख को कहां उतरेगी अब टीम इंडिया