WTC Final : टीम इंडिया को इंग्लैंड में एक और बड़ा झटका लगा. एजबेस्टन में मिली जीत के बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स में ज़बरदस्त झटका लगा. टीम जीत के करीब जाकर जीत का मज़ा चख नहीं पाई और लॉर्ड्स के मैदान में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए ये हार कई मायनों में बेहद निराश करने वाली है. वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया का WTC में जाने का सपना भी चूर होता दिख रहा है.
लॉर्ड्स में हार के बाद टीम इंडिया का WTC फाइनल खेलने का सपना ऐसा लगता है अब सपना ही बन कर रह जायेगा. आइये आपको बताते हैं लॉर्ड्स की हार से कैसे WTC फाइनल से बाहर हो सकती है टीम इंडिया. और कौन दो टीमें खेल सकती है फाइनल.
लॉर्ड्स की हार का ऐसे पड़ेगा असर
टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैदान में जीते हुए मुक़ाबले में हार मिली. एक ओर जहाँ ये लग रहा था की टीम इंडिया आसानी से जीत जाएगी लेकिन दिन की शुरूआत होते ही बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए. वहीं लॉर्ड्स में मिली हार का असर WTC फाइनल में भी दिखेगा.
हार के बाद टेस्ट रैंकिंग के पॉइंट्स टेबल में भारत और निचे की ओर खिसक जाएगी. जिसके बाद टीम इंडिया का फाइनल खेलना और मुश्किल हो जायेगा. अगर टीम को फाइनल खेलना है तो नंबर एक या दो पर रहना होगा लेकिन अभी जैसी स्थिति है उस हिसाब से ये साफ़ लगता है की टीम इंडिया शायद ही WTC 2027 का फाइनल मुक़ाबला खेलेगी.
ये दो टीमें खेल सकती है फाइनल
वहीं अगर WTC फाइनल की बात करे तो अगर हम अभी की रैंकिंग को देखीं तो ऑस्ट्रेलिया 123 रेटिंग के साथ टॉप पर तो साउथ अफ्रीका की टीम 115 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं तीसरे स्थान पर 113 रेटिंग के साथ इंग्लैंड की टीम है और भारत 105 के साथ चौथे स्थान पर है. ऐसे में भारत की टीम को फाइनल खेलना है तो पहले या दूसरे स्थान पर आना होगा.
हाल में जैसा प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का है उस हिसाब से अभी तो ये संभव नहीं लग रहा है. अगर दो टीमों के फाइनल खेलने की बात करे तो शायद अभी ये जल्दबाज़ी होगा कहना लेकिन फिर भी ताज़ा रैंकिंग के मुताबिक तीन टीमों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ये टीमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड है.
ये भी पढ़ें : गंभीर की इस बड़ी बेवकूफी से जीता-जीता टेस्ट हारी टीम इंडिया, जड्डू की मेहनत पर कोच ने फेरा पानी
बचे हैं अभी दो और मुक़ाबले
टीम इंडिया को इस दौरे पर दो मुक़ाबले में हार तो एक में जीत हासिल हुई है. पहला मुक़ाबला जो की लीड्स के मैदान में खेला गया था उसमें टीम को 5 विकेट से हार मिली तो एजबेस्टन के मैदान में टीम को 336 रनों से जीत मिली. इसके बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैदान में 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
अब अगला मुक़ाबला जो कि मैंचेस्टर में होने वाला है उसमें टीम इंडिया को जीत हासिल करना होगा नहीं तो टीम इंडिया इस सीरीज को गवा देगी. अगर मैनचेस्टर में होने वाला मुक़ाबला टीम इंडिया जीत जातती है तो आखिरी मुक़ाबला जो जोकि ओवल में होने वाला है वो इस सीरीज का निर्णायक मुक़ाबला होगा. अब देखना होगा टीम इंडिया मैंचेस्टर में जीत हासिल कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुआ बदलाव, अब चयन के लिए ये 17 खिलाड़ी ही रहेंगे उपलब्ध