Team India: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में अपनी अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच यह टेस्ट सीरीज श्रीलंका के घर पर खेली जाएगी। इसके लिए लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच साल 2022 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमों के बीच अब 2026 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज श्रीलंका में होगी। भारत और श्रीलंका के बीच यह टेस्ट सीरीज अगस्त के महीने में होने वाली है और इसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल व ऋषभ पंत ही संभालते नजर आने वाले हैं।
गिल और पंत करेंगे कप्तानी

इस समय भारतीय टेस्ट टीम (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ऋषभ पंत ही संभाल रहे हैं। ऐसे में 2026 में होने वाली श्रीलंका टेस्ट सीरीज में भी यही दोनों खिलाड़ी कप्तानी करते नजर आएंगे। शुभमन गिल हमें कप्तान जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करते दिखाई देंगे। तो देखना होगा कि इंडिया इस दौरान कैसा प्रदर्शन करेगी।
ये सभी खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसे हैं इंडिया के आंकड़े
पड़ोसी देश श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने अब तक कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 22 में उसे जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 12 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। मालूम हो कि दोनों टीमों के बीच हुए लास्ट 6 टेस्ट मैचों में से इंडिया ने चार में जीत दर्ज की है और 2 ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इस दौरान चार में से तीन मैच भारत में एक पारी और कई रनों के बड़े अंतर से जीता है।
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर ऐसे ही स्क्वाड का चयन किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

