टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही नाजुक है। भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम को आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेलना है और यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। अगर भारतीय टीम इस मैच को हार जाती है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम को हार मिलेगी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के फाइनल के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम को आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है तो फिर परिस्थितियां कुछ कठिन भी हो सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि, फाइनल में क्वालिफ़ाई करने के लिए भारतीय टीम को आखिरकार कितने मैचों में जीत हासिल करनी होगी।
WTC फाइनल 2027 के लिए इतने मैच जीतना है जरूरी

टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अभी तक के सत्र में सिर्फ एक मैच ही जीता है और एक मैच को ड्रॉ किया है। वहीं 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करना है तो उसे कम से कम 12 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। हालांकि अभी आगे भी भारतीय टीम को कई मैच खेलने को मिलेंगे और कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम इतने मुकाबले तो जीत ही लेगी। लेकिन अगर भारतीय टीम 12 की जगह 10 मुकाबले जीतती है तो उसए अन्य टीमों के प्रदर्शन के ऊपर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
भविष्य में इन टीमों से टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) अभी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम को 5 मैचों में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज अपने घर में खेलनी है। फिर नवंबर के महीने में भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच अपने ही घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
इसके बाद भारतीय टीम को अगस्त 2026 में श्रीलंका के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और अक्टूबर-नवबर 2026 में न्यूजीलैंड के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सत्र में भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट सीरीज फरवरी-मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम इंडिया को अभी 13 टेस्ट मैच और खेलने हैं।
Team India ने नहीं जीता है एक भी WTC खिताब
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया (Team India) शुरू से ही हिस्सा ले रही है और 2 मर्तबा भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन एक भी बार भारतीय टीम ने खिताब को नहीं जीता है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 फाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।
इसे भी पढ़ें – रोहित, केएल, गिल, कोहली, बुमराह….. 14 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने