WTC points table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) की शुरुआत हो चुकी है और टीम इंडिया की पहली सीरीज भी ख़त्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली सीरीज ड्रा की थी. ओवल टेस्ट में जीत के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC points table) में काफी फायदा हुआ है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ फाइनलमें क्वालीफाई करने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए है. तो चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया का किस टीम के साथ फाइनल मुकाबला हो सकता है.
ओवल टेस्ट जीतकर नंबर 3 पर पहुंची टीम इंडिया
दरअसल टीम इंडिया ने ओवल में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम रनों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज बराबर कर ली है. इस जीत के साथ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है.
टीम इंडिया ने इस चक्र में 5 मैच खेले है जिसमें उनको 2 मैच में जीत दर्ज ककी है जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 1 मैच ड्रा रहा है जिसके चलते टीम इंडिया के अब 46.670 प्रतिशत पॉइंट्स है. इसके साथ ही अब टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 3 पर पहुँच गयी है.
WTC Points table में ऑस्ट्रेलिया है टॉप पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुई सीरीज में क्लीनस्वीप किया था जिसके चलते उनके 36 पॉइंट्स है और इसके साथ उनके 100 प्रतिशत पॉइंट्स है.
ऑस्ट्रेलिया के बाद श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका की टीम नंबर 2 पर है. श्रीलंका ने भी एक सीरीज खेल ली है और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में जीत और एक मैच ड्रा कारकाकर 66 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नंबर दो पर काबिज है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकता है फाइनल
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और उनका एक विदेशी दौरा समाप्त हो चूका है जिसे उन्होंने सभी मैच जीतकर पॉइंट्स अपने नाम कर लिए है. ऑस्ट्रेलिया का आगे का शेड्यूल ज्यादा कठिन नहीं है और उनके इस बार क्वालीफाई करने के चांस है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट को काफी महत्त्व देती है और उनकी टीम उनका फाइनल के लिए क्वालीफाई करना संभव है.
भारतीय टीम के लिए भी इंग्लैंड का कठिन दौरा काफी हाई नोट पर ख़त्म हुआ है. भारतीय टीम वैसे भी घरेलू सरजमीं पर ज्यादा मैच नाही हारती है इसलिए उनका भी क्वालीफाई करना पक्का लग रहा है. भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है.