Team India: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया को चिर प्रतिद्वंदी माना जाता है। दोनो टीमों के बीच कई बार महत्वपूर्ण मुकाबले हुए हैं जिनमें दोनो टीमें आसने सामने रही हैं। भारत पाकिस्तान की लड़ाई के बाद फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की भिड़ंत देखने में मजा आता है। फैंस दोनो के बीच मैच का खूब लुत्फ उठाते हैं। तो अब फैंस को अब इसके लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज खेला जाना है।
जिसके लिए अब टीम इंडिया (Team India) सामने आ रही है। बीसीसीआई (BCCI) इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन लगभग कर चुकी है। इस सीरीज में लंबे वक्त के बात रोहित कोहली खेलते दिखाई देंगे। उनके साथ ही केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह भी इस महत्वपूर्ण सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी Team India
भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। इस सीरीज के बाद फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक वनडे सीरीज देखने को मिलेगा। बताते चलें की टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमें अक्टूबर के महीने में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिडे़ंगी। जहां वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होनी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फैंस को एक साथ नजर आएंगे रो-को!
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और टी20 क्रिकेट को उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही अलविदा कह दिया था। तो अह दोनो दिग्गज खिलाड़ी केवल वनडे में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।
दोनो दिग्गज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। बता दें दोनो आखिरी बार 9 मार्च को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में खेलते दिखाई दिए थे। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और कुलदीप यादव खेलते दिखाई दे सकते हैं।
IND vs AUS वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी
IND vs AUS वनडे मैच के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वनडे सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के लाडले के साथ इंग्लैंड में हुई नाइंसाफी, हेडकोच ने अचानक कर दिया टीम से बाहर