Team India: भारत की कई टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। कल दूसरे दिन का मैच खत्म होने तक भारत का पहली पारी में स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन था। इस मैच के बीच ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की (Team India) टीम का ऐलान हो गया है।
बता दें इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम (Team India) वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। अब इस सीरीज के बीसीसीआई द्वारा टीम की घोषणा हो चुकी है। लेकिन बोर्ड ने टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथो में सौंपी है जिसने अपने करियर में एक भी फिफ्टी तक नहीं जड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए हुआ Team India का ऐलान
वर्तमान में भारत की पुरूष टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, वहीं दूसरी ओर भारत की महिला टीम भी वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इस सीरीज के बाद ही भारत की पुरूष और महिला दोनो टीमों को ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है। अगस्त में भारत की महिला टीम टी20 और वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी।
बता दें भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ‘ए’ (IND W A vs AUS W A) को 3 टी20, 3 वनडे और चार दिवसीय अनाधिकारिक मैच के लिए भिड़ना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) मैनेजमेंट द्वारा टीम की घोषणा हो गई है। बीसीसीआई ने इस टीम की कमान एक ऐसी खिलाड़ी के हाथ में सौंपी है जिसने अपने करियर में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ा है।
राधा यादव को मिला कप्तानी का जिम्मा
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी राधा यादव हैं। बीसीसीआई ने भारतीय महिला ए टीम की कप्तानी का जिम्मा स्पिनर राधा यादव को सौंपी है। राधा को अभी कुछ समय मुख्य महिला टीम में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था। राधा गेंदबाज है, उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 88 टी20 और 7 वनडे मैच खेल हैं, जिनमें उन्होंने क्रमशः 102 और 8 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में अपना अंतिम टेस्ट खेल रहा ये भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी
टी20 मुकाबले
पहला टी20 मैच- 7 अगस्त, मैकाय
दूसरा टी20 मैच- 9 अगस्त, मैकाय
तीसरा टी20 मैच-10 अगस्त, मैकाय
वनडे मैच
पहला वनडे मैच- 13 अगस्त, नॉर्थ्स
दूसरा वनडे मैच- 15 अगस्त, नॉर्थ्स
तीसरा वनडे मैच-17 अगस्त, नॉर्थ्स
भारत ए वनडे और चार दिवसीय टीम
राधा यादव (कप्तान), मिनू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसाबनीस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा (फिटनेस मंजूरी के अधीन), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकर, तितास साधु
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टी20 टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस मंजूरी के अधीन), प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकर, तितास साधु।
यह भी पढ़ें: टी20I ट्राई सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 12 वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर्स को मौका