RCB: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बड़ी राइवल टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Odi Series) के बीच 19 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसके लिए दोनों ही टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस स्क्वाड में 9 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो कभी न कभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल चुके हैं। या खेल रहे हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वाड का हुआ ऐलान

मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर, दूसरा 23 और तीसरा 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों ही क्रिकेट बोर्ड्स ने अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
भारतीय स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी मिशेल मार्श को सौंपी गई है। दोनों ही टीमों का स्क्वाड स्टार खिलाड़ियों से भरा पड़ा है और इसमें आरसीबी (RCB) के टोटल 9 खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।
RCB के इन 9 खिलाड़ियों को मिला है मौका
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड में आरसीबी (RCB) के जो 9 खिलाड़ी शामिल हैं उनमें विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा को शामिल किया गया है। बता दें कि इनमें से केवल विराट कोहली और जोश हेज़लवुड ही इस समय RCB के स्क्वाड में शामिल हैं।
INDIA’S ODI SQUAD FOR AUSTRALIA TOUR:
Gill (C), Rohit, Kohli, Iyer, Axar, KL (WK), Jurel, Jaiswal, Nitish Reddy, Sundar, Kuldeep, Harshit, Siraj, Arshdeep and Krishna. pic.twitter.com/s0ibbw29lD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2025
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने कर लिया बड़ा फैसला, इन 3 सुपरस्टार खिलाड़ियों को IPL 2026 से कर रहीं रिलीज
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।
साल 2023 में हुई थी लास्ट सीरीज
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2023 में खेली गई थी। इस दौरान इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब देखना होगा कि इंडिया इस बार जीत दर्ज करेगी या नहीं। मालूम हो कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 152 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 58 और ऑस्ट्रेलिया ने 84 में जीत दर्ज की है।
FAQs
भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान कौन है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में भारत जीत से 58 रन पीछे, कप्तान गिल की इस चूक ने बढ़ा दिया था जीत का इंतजार