Posted inIndia vs Australia

Australia के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान, करियर में कभी शतक ना बनाने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

Australia

Australia : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम को इस दौरे पर कुल पांच टेस्ट मुक़ाबले खेलबने हैं. टीम इंडिया के दो मुक़ाबले और बचे हैं. इसके बाद टीम को वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है. टीम का कई दौरा है. वहीं इन सभी के बीच टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, ये टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित की गयी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टीम को टी20 मुक़ाबला खेलणा है. जिसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है और तारीखें भी सामने आ गयी है. आइये आपको इस लेख में बताते हैं की आखिर इस मुक़ाबले में किन खिलाड़ियों को दिया गया है मौका. और किसे सौंपी गयी है इस टीम की कमान, साथ ही जानेंगे आखिर कब और कहाँ होगा ये मुक़ाबला.

ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी भिड़त

Australia

एक ओर जहाँ मेंस टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट मुक़ाबला खेल रही है. वहीं दूसरी ओर भारत की महिला टीम भी इंग्लैंड में है. वहीं महिला भारतीय ए टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ मुक़ाबला खेलना है. ये ये मुक़ाबला 7 अगस्त से शुरू होने वाला है.

इस दौरे पर टीम टी20 मुक़ाबले, एकदिवसीये मुक़ाबले और फोर डे मच खेलेगी. इस मुक़ाबले के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए से तीन टी20 मुक़ाबले खेलेगी. इसके लिए जिस खिलाड़ी को कप्तानी दी गयी है उसके नाम एक भी शतक नहीं है.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,4,4,4,4,4..’, 245 बॉल तक क्रीज पर टिक गए ट्रेविस हेड, मचा दिया हडकंप, ठोक डाले ऐतिहासिक रन

राधा यादव बनीं कप्तान

इंडिया ए की कमान राधा यादव के हाथों में सौंपी गयी है. राधा यादव टीम इंडिया की धांसू एक हैं. कुछ मुक़ाबलों में उन्होंने बल्लेबाज़ी की है. वूमेंस प्रीमियर लीग में राधा यादव दिल्ली की टीम के लिए खेलती हैं. अब उन्हें बोर्ड ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम की कमान सौंप दी है. राधा यादव इंग्लैंड दौरे पर भी टीम के साथ थीं.

अगर हम राधा आकड़ों को देखें तो राधा यादव ने अबतक कुल 89 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6.61 की इकॉनमी से 103 विकेट अपने नाम किये हैं. राधा यादव ने 19.09 की औसत से गेंबाज़ी की है. अगर बल्लेबाज़ी में देखीं तो राधा ने 26 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रन बनाये हैं. उनके नाम एक भी शतकीय पारी नहीं हैं.

मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, जोशीता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु.

ये भी पढ़ें : टर्फ क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, गंभीर की जिद्द के चलते खेल गया शुरुआती तीनों टेस्ट मैच

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!