Team India – ये बात जगजाहिर है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों शानदार लय में नजर आ रही है। आपको याद दिला दे हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज 2025 (Sri Lanka Women’s Tri-Nation Series) के 5वें मैच में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को हराकर दमदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज़ की। यह जीत टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में मजबूती दिखाती है और अब सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 ODI मैचों की सीरीज पर टिकी हैं।
जिसके लिए संभावित टीम इंडिया (Team India) घोषित हो क्योंकि है। और हैरानी कि बात ये है कि इस टीम में दिल्ली कैपिटल्स (WPL) की ओर से खेलने वाली तीन बड़ी स्टार्स को टीम का हिस्सा चुना गया है। अब कौन है तीन खिलाड़ी आइये जानते है।
राधा यादव गेंदबाजी में रखती दम
दरअसल, स्पिन गेंदबाज राधा यादव टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी अटैक का अहम हिस्सा हैं। अब तक उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से 88 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 102 विकेट झटके हैं। बल्की दो बार उन्होंने चार विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। ODI की बात करें तो राधा ने 7 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।
Also Read – IPL 2026 से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, इस वजह से लिया ये फैसला
हाल ही में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी और अब उनसे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अनुभव से टीम को मजबूती देंगी। साथ ही बता दे राधा भी दिल्ली कैपिटल्स (WPL) की ओर से खेलती है।
अरुंधति रेड्डी भी तेज गेंदबाजी में भरोसेमंद हथियार
इसके अलावा तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने पिछली वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। बता दे उन्होंने 7 विकेट झटके और उनकी इकॉनमी केवल 6 रही। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एकमात्र ODI में उन्होंने 10 ओवर में 4 विकेट निकालकर विरोधियों की कमर तोड़ दी थी।
हालांकि उसके बाद उन्हें लगातार मौके नहीं मिले, लेकिन इस बार सिलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताया है। साथ ही उनकी स्विंग और तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की बड़ी ताकत साबित हो सकती है। साथ ही बता दे अरुंधति भी दिल्ली कैपिटल्स (WPL) की ओर से खेलती है।
जेमिमा रोड्रिगेज भी है भारतीय बल्लेबाजी की जान
और आखिर में जेमिमा रोड्रिगेज का हालिया प्रदर्शन भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में उन्होंने सिर्फ 89 गेंदों में शतक जड़ा और टीम इंडिया (Team India) के लिए महिला ODI में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
दरअसल, 123 रनों की उस पारी ने यह साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों की खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी टीम इंडिया (Team India) को सीरीज जीताने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है और बता दे जेमिमा भी दिल्ली कैपिटल्स (WPL) की ओर से खेलती है।
दिल्ली कैपिटल्स का योगदान
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (WPL) की यह तिकड़ी राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और जेमिमा रोड्रिगेज लगातार फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। शायद यही वजह है कि अब भारतीय टीम प्रबंधन ने इन तीनों पर भरोसा जताया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में जब टीम मैदान पर उतरेगी, तो सभी की निगाहें इन खिलाड़ियों पर ही होंगी।
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, रिचा घोष, क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, राधा यादव, श्री चरणी, यस्तिका भाटिया और स्नेह राणा।
Also Read – ये हैं वो 4 मजबूरियां, जिनकी वजह से Asia Cup में पाकिस्तान से खेल रही Team India