Team India: भारतीय टीम (Team India) इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहाँ पर उन्हें वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज के साथ टेस्ट मैच भी खेलना है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबलों सहित 1 टेस्ट मैच भी खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम का चयन कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में 25 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी दी गयी है जबकि 26 साल की खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
राधा यादव को बनाया गया Team India का कप्तान
दरअसल टीम इंडिया इस साल के अंत में वुमेंस ए की टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेलनी है. इस दौरे में टी20 सीरीज की शुरुआत 7 अगस्त से 10 अगस्त के बीच होगी। वहीँ वनडे सीरीज की शुरुआत 13 अगस्त से 17 अगस्त तक खेली जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 25 वर्षीय राधा यादव को कप्तान बनाया गया है. राधा यादव हाल के समय से टीम इंडिया का हिस्सा है इसलिए उन्हें अब लीडरशिप की जिम्मेदारी दी गयी है. राधा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. राधा यादव लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिन्नू मणि को इस बार उपकप्तान बनाया गया है. मिन्नू इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुई सीरीज में टीम की कमान संभाल रही थी.
शेफाली के लिए Team India में जगह बनाने का अंतिम मौका
वहीँ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में युवा ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी मौका दिया जा रहा है. शेफाली को ख़राब फॉर्म के चलते वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. शेफाली वर्मा ने साल 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. उसके पहले वो काफी ख़राब फॉर्म से गुजर रही थी.
उन्होंने अपने आखिरी 6 वनडे मैचों में 18 की औसत से 108 रन बनाये थे जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. शेफाली के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है क्योंकि इसी साल के अंत में भारत में वुमेंस वर्ल्ड कप होना है और वो इस समय वनडे टीम से बाहर चल रही है और उनके पास टीम में वापसी करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है.
कब हैं वनडे सीरीज?
पहला वनडे मैच- 13 अगस्त, नॉर्थ्स
दूसरा वनडे मैच- 15 अगस्त, नॉर्थ्स
तीसरा वनडे मैच-17 अगस्त, नॉर्थ्स
ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ए के खिलाफ भारत की टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।
*- खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं है. एनसीए की मोहर के बाद लेंगे सीरीज में हिस्सा।