टीम इंडिया (Team India) के हवाले से यह खबर आई है कि, अगस्त के महीने में टीम को भारतीय दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को तीनों ही प्रारूपों की सीरीज में हिस्सा लेना है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस स्क्वाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मैनेजमेंट के द्वारा चुने गए इस स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उसकी कप्तानी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के एक धाकड़ खिलाड़ी को सौंपी गई है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक हैं और वो इस टीम में चुने गए खिलाड़ियों के बारे में भी जानने को बेताब हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए हुआ Team India का ऐलान!

टीम इंडिया (Team India) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगस्त के महीने में इन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी राधा यादव को सौंपी गई है।
India Women’s A T20I squad for Australia A Tour
Radha Yadav (C), Minnu Mani (VC), Shafali Verma, D. Vrinda, Sajana Sajeevan, Uma Chetry (WK), Raghvi Bist, Shreyanka Patil*, Prema Rawat, Nandini Kashyap (WK), Tanuja Kanwer, Joshita VJ, Shabnam Shakeel, Saima Thakor, Titas Sadhu. pic.twitter.com/LkUQoSTXpQ— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) July 15, 2025
राधा यादव वुमन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने दिल्ली के लिए कई यादगार स्पेल किए हैं। इनके अनुभव को देखते हुए ही मैनेजमेंट के द्वारा इनको कप्तानी सौंपी गई है। इस स्क्वाड को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी यह कह रहे हैं कि, ये टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विजय हासिल कर सकती है।
श्रेयंका पाटिल की फिटनेस पर बना हुआ है संदेह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल को भी इंडिया वुमन ए टीम के लिए चुना गया है और इनसे सभी को बड़ी ही उम्मीदें हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, श्रेयंका पाटिल अभी बेंगलुरू स्थिति बीसीसीआई की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब कर रही हैं। अगर इन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से क्लीन चिट नहीं मिलती है तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। अभी तक इनकी फिटनेस से जुड़ी हुई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वुमन Team India -A का स्क्वाड
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, जोशीता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर और तितास साधु।
इसे भी पढ़ें – 5 दिन बाद वेस्टइंडीज से होने वाले T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, LSG से कप्तान, तो PBKS से 6 खिलाड़ियों को मौका