Posted inIndia vs Australia

Australia T20 Series के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, रिंकू, तिलक, दुबे, हर्षित… जैसे बड़े नाम बाहर

15-member Indian Team came forward for Australia T20 Series, big names like Rinku, Tilak, Dubey, Harshit... were out

Team India Squad For Australia T20 Series: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे धांसू टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही समय बाद एक टी20 सीरीज होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है और इस सीरीज में हमें मौजूदा टी20 सेटअप के कई खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आ सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हर्षित राणा जैसे कई बड़े नाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे। तो आइए जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज कब और कहां खेली जाएगी और इसके लिए इंडिया के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

अक्टूबर में खेली जाएगी सीरीज

Team India Squad For Australia T20 Series

दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम (Team India)  को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के सभी मुकाबले एक से बढ़कर एक होने की उम्मीद है। चूंकि सभी मैचों के वेन्यू ऐतिहासिक हैं।

29 अक्टूबर को पहला टी20 कैनबरा में, 31 अक्टूबर को दूसरा टी20 मेलबर्न में, 02 नवंबर को तीसरा टी20 होबार्ट में, 06 नवंबर को चौथा टी20 गोल्ड कोस्ट में और 08 नवंबर को पांचवा टी20 ब्रिस्बेन में होने वाला है।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई ने जिस टीम (Team India) का ऐलान किया है उस टीम में शामिल रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हर्षित राणा और यहां तक की शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह भी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों के जगह स्क्वाड में रियान पराग, रमनदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुन्दर और खलील अहमद की एंट्री जो सकती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक रात में हुआ करोड़ों का नुकसान

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है चांस

रियान पराग, रमनदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुन्दर और खलील अहमद के अलावा सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी स्क्वाड में नजर आ सकते हैं।

इस सीरीज में इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्या के कंधो पर हो सकती है। तो देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टीम कैसा खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड (संभावित)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर और खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली टी20 सीरीज कब होगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर के महीने में अगली टी20 खेली जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लास्ट टी20 सीरीज कब हुई थी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 में खेली गई थी, जिसमें इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: Afghanistan vs Pakistan, Match Preview: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!