Team India Squad For Australia Odi Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अक्टूबर के महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम सामने आ गई है और इस टीम में दो ऐसे बल्लेबाज दिखाई दे रहे हैं, जिनकी औसत 50 से ज्यादा की है। तो आइए एक बार इन दोनों खिलाड़ियों और पूरे स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होगी वनडे सीरीज
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) के साथ तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने नजर आने वाली है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम, दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल और अंतिम मैच 25 अक्टूबर, एससीजी में होगा।
रोहित-गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी Team India
इस समय इंडियन वनडे टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा कप्तान तो शुभमन गिल उपकप्तान का पदभार संभालते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी हमें यही दो खिलाड़ी टीम को लीड करते दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट के काबिल भी नहीं, फिर भी एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी
इन दो खास खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 50 से ऊपर की औसत वाले जिन दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली और शुभमन गिल हैं। मालूम हो कि विराट कोहली का वनडे में औसत 57.88 का तो वहीं गिल का 59.04 का है। यह दोनों खिलाड़ी इस समय इंडिया के बेहतरीन 50 ओवर बल्लेबाज हैं, जिस वजह से दोनों का खेलने फिक्स है।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।
नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के साथ इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है।