Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने में अब महज़ गिनती के दिन बचे है। लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है, आपको बता दे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडिया ए टीम (Team India) का अधिकारिक ऐलान कर दिया है।
वहीं इस बार सबसे खास बात यह है कि कप्तानी की कमान PBKS (पंजाब किंग्स) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दी गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। और क्या क्या दिलचस्प आइये विस्तार में जानते है।
श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी
दरअसल, श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे थे, लेकिन उनका शानदार आईपीएल (IPL) 2025 प्रदर्शन और निरंतरता ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। याद दिला दे पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने इस सीजन में 603 रन बनाए और 39 छक्के लगाकर एक सीजन में PBKS (पंजाब किंग्स) के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया।
लिहाज़ा, अय्यर की यह उपलब्धि उन्हें लीडरशिप रोल के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाती है। ऐसे में अब उन्हें इंडिया ए (Team India) की कप्तानी सौंपकर यह साफ कर दिया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें भविष्य के लीडर के रूप में तैयार कर रही है।
Also Read – Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, अभिषेक-गिल ओपनर, नंबर 3-4-5 पर तिलक, सूर्या, संजू
ध्रुव जुरेल बने उप-कप्तान
वहीं दूसरी और ध्रुव जुरेल, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) से आईपीएल (IPL) में अपनी पहचान बनाई, को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। रिकॉर्ड के हिसाब से जुरेल ने 2023 में आईपीएल (IPL) डेब्यू किया और इसके बाद से लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं।
और तो और 41 मैचों में उन्होंने 649 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक और 70 रन का बेस्ट स्कोर शामिल है। इतना ही नहीं वह 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान भी रह चुके हैं। अब इंडिया ए (Team India) के उप-कप्तान के रूप में उनका चयन उनके नेतृत्व कौशल को और मजबूत करता है।
कब और कहां होंगे मुकाबले?
ऑस्ट्रेलिया ए भारत दौरे पर दो मल्टी डे टेस्ट मैच और उसके बाद 3 वनडे मुकाबले खेलेगी।
- पहला मल्टी डे मैच: 16 सितंबर से लखनऊ में
- दूसरा मल्टी डे मैच: 23 सितंबर से लखनऊ में
- तीन वनडे मैच: 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में
दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी टीम से जुड़ेंगे, जो अनुभव और मजबूती लेकर आएंगे।
BCCI की योजना और भविष्य
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का यह कदम साफ करता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब धीरे-धीरे टीम इंडिया (Team India) के लिए नए लीडर तैयार कर रहा है। क्यूंकि एशिया कप जैसे टूर्नामेंटों के बीच भी बोर्ड इंडिया ए पर ध्यान दे रहा है ताकि आने वाले वर्षों में टेस्ट और ODI फॉर्मेट के लिए तैयार खिलाड़ियों का मजबूत पूल हो।
और तो और श्रेयस अय्यर और ध्रुव जुरेल को कप्तान और उपकप्तान बनाकर यह संदेश भी दे दिया गया है कि बोर्ड युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही कॉम्बिनेशन बनाना चाहता है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इंडिया ए का 15 सदस्यीय स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
दूसरे मल्टी डे मैच के लिए – केएल राहुल और मोहम्मद सिराज।
FAQs
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का कप्तान कौन है?
ध्रुव जुरेल को क्या भूमिका दी गई है?