Team India Squad For Australia Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक लंबे समय से 50 ओवर क्रिकेट से दूर चल रही थी। लेकिन फाइनली मैदान पर उसकी वापसी होने जा रही है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड भी सामने आ गया है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है। हालांकि यह बीसीसीआई द्वारा घोषित आधिकारिक स्क्वाड नहीं है। बल्कि न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार है। दरअसल, न्यूज़ 18 ने जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम कैसी हो सकती है।
रोहित शर्मा फिर करेंगे कप्तानी

लास्ट कुछ समय से चर्चाएं चल रही थी कि रोहित शर्मा को वनडे टीम से बाहर कर दिया जाएगा और वह आगे कभी भी खेलते नजर नहीं आएंगे। लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार रोहित को कहीं नहीं भेजा जा रहा है, वह अभी भी इंडिया (Team India) के लिए लगातार खेलते दिखाई देंगे और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में वही कप्तानी भी करेंगे।
🚨 UPDATE ON ROHIT SHARMA IN ODIs 🚨
– There is also no reason to remove Rohit from the leadership role as he has hardly had a failure in this format unless he himself wants to concentrate on his batting. [PTI] pic.twitter.com/kPsKZ4ZQQJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
रिपोर्ट के अनुसार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से काफी अलग नजर आ सकता है। इस स्क्वाड में हमें भारतीय वनडे सेटअप के परमानेंट खिलाड़ी शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत दिखाई नहीं देंगे। हार्दिक और पंत इंजरी की वजह से जबकि गिल को रेस्ट दिया जाएगा, जिस वजह से वह नजर नहीं आएंगे।
इस में हमें रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।