Indian team: भारतीय टीम ( Indian team) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए होने वाली सीरीजों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है.
भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने इस सीरीज की भी तैयारी शरू कर दी है. टीम इंडिया पिछले 6 सालों से ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज नहीं जीती है लेकिन वो इस बार सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जिसके लिए धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा संभाल सकते है Indian team की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते है. कुछ समय पहले आयी मीडिया ख़बरों की मानें, तो बीसीसीआई (BCCI) चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद भी रोहित शर्मा के संन्यास न लेने से खफा थी. लेकिन टीम उनकी कप्तानी में लगातार दो आईसीसी ख़िताब जीत चुकी है.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित T20 स्क्वाड में KKR का सूपड़ा साफ, एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
इन ख़बरों के तूल पकड़ने के बाद बीसीसीआई के वाइसप्रेसिडेंट राजीव शुक्ल ने इन रिपोर्ट्स को ख़ारिज कर दिया था और रोहित के कप्तान बने रहने की बात की थी. जिसके बाद वो ही अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा दिखाई दे सकते है. रोहित शर्मा इस बार अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इन 4 खराब फिटनेस वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
क्रिकेट में फिटनेस की बहुत ज्यादा जरुरत होती है. क्योंकि फिट होने के बाद खिलाड़ी एक नए आयाम को छू सकता है. विराट कोहली इसका परफेक्ट उदहारण है जिन्होंने अपनी फिटनेस में सुधार करने के बाद अपनी बल्लेबाजी से दुनियाई क्रिकेट पर राज किया था. हालाँकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जो बहुत ज्यादा फिट न होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी कुछ बहुत अच्छी फिटनेस न रखने वाले खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है. ख़राब फिटनेस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती है. इन सभी की फिटनेस ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन उसके बाद भी वो अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हुए है. वरुण इस समय भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है