Mumbai Indians: टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम वाइट बॉल की सीरीज खेलेगी. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने है. ये सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को तरजीह दी जा सकती है. सेलेक्टर्स ने अभी से ही इस सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है और संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में किन भारतीय खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कप्तानी करते हुए दिखेंगे सूर्या
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे होंगे. सूर्या ने हाल ही में सर्जरी कराई थी जिसको देखते हुए लग रहा था कि उनका इस सीरीज में हिस्सा लेना मुश्किल है लेकिन अब ऐसा नहीं है वो इस सीरीज में न सिर्फ हिस्सा लेंगे बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
सूर्या ने जब से भारत की टी20 टीम की कमान संभाली है तब से टीम को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है. हालाँकि ये सीरीज सूर्या के लिए किसी कठिन परीक्षा से कम नहीं होने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना कठिन होता है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है. अगर वो इस सीरीज में जीत दर्ज करती है तो अगले साल के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी परखी जा सकती है.
जसप्रीत बुमराह की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. बुमराह को साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 फॉर्मेट में आराम दिया गया था. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लॉकबस्टर सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है. बुमराह को भी अगले साल के टी20 वर्ल्ड के पहले तैयारी का अच्छा मौका साबित हो सकता है.
Mumbai Indians के 5 खिलाड़ी ले सकते है हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के 5 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, क्लच परफ़ॉर्मर हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और नमन धीर को टीम में मौका दिया जा सकता है. इन सब खिलाड़ियों ने इंडिया के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि नमन धीर ने इस बार आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी प्रभावित किया है.
कब हैं सीरीज?
Date | Match | Venue |
29 Oct | 1st T20I |
Manuka Oval, Canberra
|
31 Oct | 2nd T20I |
Melbourne Cricket Ground, Melbourne
|
02 Nov | 3rd T20I |
Bellerive Oval, Hobart
|
06 Nov | 4th T20I |
Bill Pippen Oval, Gold Coast
|
08 Nov | 5th T20I |
The Gabba, Brisbane
|
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा,अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नमन धीर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।