Team India Squad For Australia T20 Series: अक्सर किसी भी टी20 सीरीज में अधिक बल्लेबाजों को मौका मिलता है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 12 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो गेंदबाजी से कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। तो आइए एक बार ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड कैसा हो सकता है पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेलेगी Team India

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। यह टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी।
इस सीरीज का पहला मैच मनुका ओवल में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को एमसीजी, तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को बेलेरिव ओवल, चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट स्टेडियम और पांचवां टी20 मैच 8 नवंबर को गाबा के ऐतिहासिक मैदान में होगा।
ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल संभाल सकते हैं। इस सीरीज में सूर्या कप्तान और अक्षर उपकप्तान की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में एक से एक धुरंधरों को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की बड़ी सनसनी! ऑस्ट्रेलिया 1 दिन में टूटा-बिखरा, वेस्ट इंडीज की बॉलिंग ने 14 विकेट गिराए
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई (BCCI) ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम के स्क्वाड में जिन 12 बोलिंग ऑप्शन को शामिल कर सकती है उनमें उपकप्तान अक्षर पटेल (स्पिन), अभिषेक शर्मा (स्पिन), तिलक वर्मा (स्पिन), हार्दिक पांड्या (पेस), रियान पराग (स्पिन), नितीश कुमार रेड्डी (पेस), हर्षित राणा (पेस), अर्शदीप सिंह (पेस), जसप्रीत बुमराह (पेस), वरुण चक्रवर्ती (स्पिन), रवि बिश्नोई (स्पिन) और वाशिंगटन सुंदर (स्पिन) का नाम शामिल है। हालांकि इन सभी के अलावा संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी ही सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर (मनुका ओवल)
- दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर (एमसीजी)
- तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर (बेलेरिव ओवल)
- चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट स्टेडियम)
- पांचवां टी20 मैच – 8 नवंबर (गाबा).
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं।