Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, बाहर हुए 3 सीनियर प्लेयर, फैंस को नहीं हुआ यकीन

17-member Indian team fixed for Australia ODI series, 3 senior players left out, fans could not believe it

 Indian team: भारतीय टीम इस वक़्त 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह अब तक तीन टेस्ट मैच खेल चुकी है और दो मुकाबले बाकी हैं। लेकिन अब सबकी नजरें आगामी ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज पर टिकी हुई हैं, जो 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। बता दे 3 मैचों की इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए BCCI लगभग ये संभावित 17 सदस्यीय को भारतीय स्क्वाड में जोड़ सकती है। और इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला फैसला तीन सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करना हो सकता है। कौन होंगे वो सीनियर खिलाड़ी जानने के लिए लेख को पूरा पढ़िए।  

रोहित और कोहली नहीं हो सकते टीम का हिस्सा 

 Indian teamइस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की। बता दे ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी भले ही टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने ODI क्रिकेट से रिटायरमेंट की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन इसके बावजूद बोर्ड इन दोनों को इस सीरीज के लिए टीम से बाहर रखने का फैसला कर सकती है। दरअसल, इसकी बड़ी वजह बोर्ड की नई रणनीति मानी हो सकती है — नए खिलाड़ियों को मौका देना और भविष्य के वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम को तैयार करना हो सकता है।

Also Read : चौथे टेस्ट मैच से पहले करूण नायर ने लिया बड़ा फैसला, अचानक टीम का छोड़ा साथ

जडेजा हो सकते है वो तीसरे खिलाड़ी 

वहीं तीसरे सीनियर खिलाड़ी की बात करे तो वो रवींद्र जडेजा हो सकते है, जिन्हे ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में मौका नहीं दिया जा सकता है। दरअसल,जडेजा के बारे में कहा जा रहा था कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं, लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनका टीम में स्थान पक्का नहीं माना जा सकता। याद दिला दे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने बल्ले से महज 27 रन बनाए और गेंद से सिर्फ 5 विकेट ले पाए। हालांकि वे निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनका प्रभाव वैसा नहीं रहा जैसा कि उनसे अपेक्षा की जाती है।

कब और कहाँ होंगे मुकाबले 

अब अगर हम आगामी सीरीज की बात करें, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI मुकाबलों की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां तीन मैच खेले जाएंगे। बता दे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं, तीसरा और अंतिम ODI 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये तीनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग स्टेडियमों में आयोजित होंगे, लेकिन सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। बता दे यह दौरा भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य की तैयारियों को मजबूती दी जाएगी।

क्यों ले रहे हैं बोर्ड ये फैसले

दरअसल, BCCI अब भविष्य की तैयारी में जुट चुकी है। बता दे रोहित, कोहली और जडेजा जैसे खिलाड़ी शानदार करियर के बावजूद उम्र के उस पड़ाव पर हैं, जहां बोर्ड को उनका बैकअप तैयार करना जरूरी हो गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली 35 के पार हैं, जबकि रवींद्र जडेजा भी अब 36 साल के हो चुके हैं। अगले वर्ल्ड कप तक इनकी उम्र 38 तक पहुंच जाएगी, जो फिटनेस और फॉर्म के लिहाज से जोखिम भरा फैसला हो सकता है।

17 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, यसस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, आकाशदीप।

डिस्क्लेमर – अभी तक BCCI की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है।

Also Read : साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, जिन 3 प्लेयर्स को सबने भुला दिया था, उनकी हुई वापसी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!