Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-जडेजा-बुमराह ड्रॉप, तो दूसरा कोहली बना कप्तान

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम के चयन में जुटी हुई, इसके कुछ खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट भी हो चुके हैं।

लेकिन सीरीज से पहले रिपोर्ट आ रही है कि टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ड्रॉप किया जा सकता है। वहीं नए इस सीरीज के लिए नए कप्तान का नाम भी सामने आ रहा है। 

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी Team India

IND vs AUS

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है लेकिन इस सीरीज के बाद अक्टूबर में टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी। वहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया को आपस में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाएगा। बताते चलें की इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे मैच के लिए भिड़ी थी। 

रोहित-जडेजा-बुमराह हो सकते हैं ड्रॉप 

दरअसल अक्टूबर में होने वाले इस सीरीज में भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों का नजर आना मुश्किल है। वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है। इसके पीछे का कारण भी सामने आ रहा है।

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं और जल्द ही इसकी सर्जरी करवा सकते हैं और अगर उन्होंने सर्जरी करवाई तो उन्हें पूरी तरह से रिकवर करने में लगभग 3-4 महीने लग सकते हैं। इसके अलावा अगर जडेजा और बुमराह की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेगी इस टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड इन दोनो खिलाड़ियों को आराम दे सकती है ताकि दोनो साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में अपनी पूरी ताकत के साथ उतर सके। 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, DREAM 11 TEAM IN HINDI: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, तो आपके खातें में भी आ जायेंगे करोड़ों

अय्यर बन सकते हैं कप्तान 

यदि रोहित शर्मा को इस सीरीज से ड्रॉप किया जाता है तो बोर्ड उनकी जगह टीम की कमान मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंप सकती है। श्रेयर वैसे तो शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।

इतना ही नहीं रोहित के बाद कप्तान की रेस में अय्यर की सबसे आगे चल रहे हैं इस कारण बोर्ड अभी से ही उन्हें आगे के लिए तैयार कर सकती है। अय्यर ने पिछले कुछ सालो में अपने को ना केवल एक खिलाड़ के तौर पर बल्कि कप्तान के तौर पर भी साबित किया है। उनकी कप्तानी में पिछले साल केकेआर आईपीएल का चैंपियन बना था और इस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। 

IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ 

दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल,एडिलेड

तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित Team India

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राण। 

Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में चहल के साथ हुआ बड़ा खेल, इंग्लिश टीम से सामने धूल चाटने को हुए मजबूर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!