Team India Squad For Australia Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस दौरान वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल सकते हैं और रोहित की अगुआई में हमें चार ऐसे खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जो रोहित की कप्तानी में पहले भी खेल चुके है। तो आइए ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।
29 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल और अंतिम मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान सितंबर के अंत में या अक्टूबर की शुरुआत में कर सकती है।
रोहित शर्मा कर सकते हैं Team India को लीड
दरअसल, बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने हाल ही में बताया था कि रोहित शर्मा अभी वनडे से कहीं नहीं जा रहे हैं। ऐसे में काफी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी वही टीम इंडिया (Team India) को लीड करते नजर आएंगे। इस सीरीज में उनके अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के फेवरेट हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में टीम इंडिया से नहीं करते बाहर
इन चार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में बीसीसीआई खलील अहमद, मुकेश कुमार, ईशान किशन और कुणाल पांड्या को मौका दे सकती है। बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने रीसेंट समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
खलील और मुकेश को टीम इंडिया (Team India) में इस समय बेहतरीन पेसर की कमी होने की वजह से मौका मिल सकता है। जबकि ईशान को ऋषभ पंत के इंजर्ड होने की वजह से चांस मिल सकता है। वहीं क्रुणाल पांड्या का आईपीएल 2025 काफी अच्छा रहा था, जिस वजह से उनकी फिर से टीम में वापसी हो सकती है। वहीं बाकि के खिलाड़ी वही हो सकते हैं, जो लगातार भारत के लिए वनडे में खेलते चले आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।
नोट: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक किसी भी स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है और न ही कोई अपडेट दी है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि एक अलग ही टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: पर्ची खिलाड़ियों के नाम पर टॉप में आता है ये भारतीय खिलाड़ी, जुगाड़बाजी से करवा लेता टीम इंडिया में अपना चयन