Team India Squad For Australia Odi Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लास्ट वनडे सीरीज साल 2023 में खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच एक वनडे सीरीज होने जा रही है और इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते दिखाई दे सकते हैं।
इस सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और उनमें एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जिसने 6 बॉल पर 7 छक्के लगाने का कारनामा किया है।
अक्टूबर में होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच एडिलेड ओवल में 23 अक्टूबर और लास्ट मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा कर सकते हैं Team India को लीड
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने हाल ही में बताया था कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में वही हमें कप्तान का पदभार संभालते दिखाई दे जाएं।
यह भी पढ़ें: Cricketers: डिप्रेशन से जूझ रहे इन 4 क्रिकेटरों ने खत्म की अपनी जिंदगी, एक ने संन्यास लेते ही किया सुसाइड
6 गेंदों पर 7 छक्के मारने वाले इस खिलाड़ी को मिल सकता है चांस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और उनमें से एक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी हैं। मालूम हो कि ऋतुराज को बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने 6 बॉल्स पर 7 छक्के मारने का कारनामा कर रखा है।
ज्ञात हो कि ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 6 बॉल पर 7 छक्के मारने का कारनामा किया था। दरअसल, ओवर की एक गेंद नो बॉल थी, जिस वजह से वैलिड गेंदें सिर्फ 6 ही गिनी गईं थी। हालांकि ओवरऑल उन्होंने 7 गेंदों पर 7 छक्के जड़ 42 रन बनाए थे।
कुछ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।
नोट: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के घोषित किए जाने की संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: टीम के लिए बुरी खबर, अब ओवल टेस्ट में आगे नहीं खेलेगा ये स्टार क्रिकेटर, अगले 4 महीनों के लिए हुआ बाहर