Team India Squad For Australia Odi Series: भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2025 में मसरूफ है। लेकिन इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते नजर आ सकते हैं और उनके अगुआई में हमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए एक बार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
19 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज
ज्ञात हो कि इंडियन क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे 19 अक्टूबर से 3 वनडे और 29 अक्टूबर से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 8 नवंबर तक चलने वाली है। मालूम हो कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) का आधिकारिक ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में कर सकती है। लेकिन उससे पहले कई ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि शुभमन गिल कप्तान बन सकते हैं।
शुभमन गिल कर सकते हैं Team India को लीड
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज भारत की पहली 50 ओवर सीरीज होने जा रही है और अब बीसीसीआई का लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप के लिए एक परफेक्ट टीम तैयार करना है और साथ-साथ एक अच्छा कप्तान। इसी वजह से बीसीसीआई शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर जोर दे रही है।
मालूम हो कि रोहित शर्मा की उम्र इस समय 38 साल है और वो 2027 वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उस समय उनका इंडिया (Team India) के लिए खेलते नजर आ आना इंपॉसिबल है। इसके चलते बोर्ड उन्हें कप्तान से हटा सकती है और कुछ समय बाद उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में हमें शुभमन गिल की लीडरशिप में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर ऐसा होने के काफी आसार हैं।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।
नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।