Team India Squad For Australia T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम सामने आ गई है, जिसमें 6 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो आईपीएल 2025 सीजन में बिल्कुल भी चर्चा का विषय नहीं थे।
29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। पहला मैच कैनबरा में, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में, तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में, चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवा मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं Team India को लीड
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) को इस समय लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने वाली टी20 सीरीज में भी वही टीम को लीड करते नजर आ सकते हैं। इस दौरान उपकप्तान का पद अक्षर पटेल संभालते दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भाई स्टार क्रिकेटर, लेकिन बहन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, जानिए कौन हैं Shahneel Gill?
बिना किसी चर्चा वाले इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बिना चर्चा वाले जिन खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है उनमें हर्ष दुबे, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, और अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल है। ज्ञात हो कि सुंदर, मुशीर, सूर्यांश और हर्ष आईपीएल 2025 में गेंद या बल्ले किसी से भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, जिस वजह से उनकी ना के बराबर चर्चा हुई थी, किसी को यह तक नहीं पता चल सका था कि यह खेल भी रहे हैं या नहीं।
वहीं अर्जुन तेंदुलकर और तनुष कोटियान की बात करें तो यह भी खेलते नजर नहीं आए थे और ना ही चर्चा में थे। लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस वजह से बीसीसीआई इन्हें ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान अक्षर पटेल के साथ ही साथ हर्ष दुबे, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे और अर्जुन तेंदुलकर के अलावा संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्ष दुबे, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।
नोट: ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।