Posted inIndia vs Australia

अगली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल, 9 गिल के, तो 9 खिलाड़ी गंभीर के फेवरेट

18-member Team India final for the next Border-Gavaskar series, 9 are Gill's, 9 players are Gambhir's favorites

Team India – ये बात आप भी जानते है कि टीम इंडिया (Team India) के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा प्रतिष्ठा और गौरव की लड़ाई रही है। लेकिन याद दिला दे इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को एक दशक बाद करारी हार का सामना करना पड़ा और 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।

दरअसल, सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में मेजबान टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह पक्की कर ली।

ऐसे में अब क्रिकेट प्रेमियों की नजर अगली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर है, जो साल 2027 में भारत में खेली जाएगी। बता दे जनवरी से फरवरी के बीच होने वाली इस सीरीज में मेजबान होने के नाते टीम इंडिया (Team India) को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा और ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लेने का सुनहरा मौका भी।

18 सदस्यीय टीम का संतुलन – 9 गिल के, 9 गंभीर के फेवरेट

अगली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल, 9 गिल के, तो 9 खिलाड़ी गंभीर के फेवरेट 1दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल दोनों के अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद दोनों ने मिलकर संभावित 18 सदस्यीय स्क्वॉड लगभग फाइनल कर लिया है, जिसमें आधे खिलाड़ी गिल की लिस्ट से और आधे गंभीर के भरोसेमंद विकल्प हैं।

Also Read – ऑक्शन से पहले CSK में होगा बड़ा बदलाव, 10 खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

शुभमन गिल के फेवरेट 9 खिलाड़ी में शामिल हैं –

बता दे शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सरफ़राज़ खान, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा। ये सभी हालिया सीरीज में गिल के साथ मैदान पर रहे और उनके प्रदर्शन ने कप्तान का विश्वास भी जीता है।

कोच गंभीर के पसंदीदा 9 खिलाड़ी में जगह मिली है

वहीं टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के फेवरेट की बात करि जाय तो इस लिस्ट में ऋषभ पंत, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा का नाम शुमार है। बता दे ये सभी खिलाड़ी या तो घरेलू क्रिकेट या आईपीएल (IPL) में गंभीर के मार्गदर्शन में खेले हैं और उनके आक्रामक क्रिकेट फिलॉसफ़ी से मेल खाते हैं।

मुख्य खिलाड़ियों की स्थिति

  • शुभमन गिल – याद दिला दे शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 754 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन अब उन्हें सीमित ओवरों से आराम देकर टेस्ट पर फोकस कराया जा सकता है।
  • मोहम्मद सिराज – मोहम्मद सिराज ने भी 23 विकेट लेकर बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिमिटेड ओवर्स से बाहर रह सकते।
  • यशस्वी जायसवाल – जायसवाल ने भी 411 रन और 2 शतक, ठोक टेस्ट में लंबे समय तक बने रहने की तैयारी कर ली है।
  • जसप्रीत बुमराह – वहीं बुमराह चोट से जूझते हुए 14 विकेट अपने नाम किये है, लिहाज़ा फिटनेस के लिए उन्हें आराम जरुरी है। 

2027 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी संभावित इंडिया स्क्वाड 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सरफ़राज़ खान, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।

चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है ।

Also Read – AUS vs SA: कंगारुओं के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास, एक शतक के दम पर बना डाले 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स


FAQs

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने कितने रन बनाए थे?
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 754 रन बनाए थे।
मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में कितने विकेट लेकर किसके रिकॉर्ड की बराबरी की?
मोहम्मद सिराज ने 23 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!