Posted inIndia vs Australia

MI-KKR-PBKS से 2-2 प्लेयर्स को मौका, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस दौरे में वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के दरमियान 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

वनडे सीरीज की शुरुआत 19 से होगी जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी से ही संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. जिसमें आईपीएल में अपनी धमक दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है.

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे Team India की कमान

2-2 players from MI-KKR-PBKS got chance, 15-member Team India revealed for Australia T20I series
2-2 players from MI-KKR-PBKS got chance, 15-member Team India revealed for Australia T20I series

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया जाएगी. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि अगले साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप है और उसकी तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया से अच्छी टीम क्या ही हो सकती है.

सूर्यकुमार यादव ने जब से भारतीय टीम की कमान संभाली है तब से वक भी सीरीज में उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है और इस सीरीज में भी वो अपनी विनिंग स्ट्रीक बरक़रार रखना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच से पहले हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई महीनों के बाद खेलेंगे ये फॉर्मेट

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

वहीँ आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) को फाइनल में ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर ने इस साल के आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया था. श्रेयस की कप्तानी में पंजाब की टीम एक दशक के बाद फाइनल में पहुँचने में सफल हुई थी.

श्रेयस ने न सिर्फ शानदार कप्तानी की थी बल्कि बल्लेबाजी में भी उन्होंने फ्रंट से लीड किया था. श्रेयस ने इस सीजन 17 मैचों में 50 की औसत से 604 रन बनाये थे. श्रेयस के प्रदर्शन से बीसीसीआई काफी खुश हुई थी जिसके बाद हिंदुस्तान टाइम्स में खबर छपी थी कि उनकी टी20 टीम में न सिर्फ वापसी हो सकती है बल्कि लीडरशिप रोल के लिए भी उन्हें देखा जा सकता है.

एमआई,पंजाब और केकेआर के ये खिलाड़ी भरेंगे ऑस्ट्रेलिया की उड़ान

आईपीएल में एमआई की तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या इस दौरे में जा सकते है. वहीँ पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले उनके कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह को मौका दिया जा सकता है जबकि केकेआर की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है.

कब होनी हैं टी20 सीरीज?

पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 मैच – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शशांक सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – 20 जुलाई से पड़ोसी मुल्क के दौरे पर जाएगी टीम, 15 सदस्यीय टीम घोषित, रोहित-विराट के दुश्मनों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!