Posted inIndia vs Australia

3 खिलाड़ियों की वाइल्डकार्ड एंट्री, हर्षित राणा समेत ये तीन बाहर, 24 घंटे पहले एडिलेड के लिए भारत की प्लेइंग XI स्पष्ट

एडिलेड वनडे के लिए India की प्लेइंग 11 पर सभी की नजर है

India’s Playing 11 Adelaide ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में हुई थी। पहले मैच में हार झेलने के बाद, भारत की नजर अब एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच को जीतने पर होगी। यह मुकाबला गुरुवार, 23 अक्टूबर को खेला जाना है।

इस मैच के नतीजे से तय हो जाएगा कि सिडनी में होने वाला तीसरा व आखिरी मैच अहम रहेगा या नहीं। इसी वजह से दोनों टीमों एडिलेड वनडे में जीत के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएंगी।

एडिलेड में हार मिली तो Team India के हाथ से निकल जाएगी सीरीज

एडिलेड में हार मिली तो Team India के हाथ से निकल जाएगी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद अहम है। इसकी बड़ी वजह यह है कि अगर इस मैच में भारत को हार मिली तो फिर उसके हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी, क्योंकि पर्थ में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और दूसरा वनडे जीतने से उसके पास 2-0 की अजेय बढ़त हो जाएगी।

इसी वजह से भारत को हर हाल में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। ताकि 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाले वनडे को जीतकर टीम इंडिया के सीरीज जीतने की संभावना बनी रहे।

Team India की प्लेइंग XI में एडिलेड वनडे को लेकर हो सकते हैं फेरबदल

भारत का स्क्वाड एडिलेड वनडे के लिए भी सेम ही है। ऐसे में प्लेइंग 11 का चयन उन्हीं 15 खिलाड़ियों में से करना होगा, जो पर्थ में खेले थे। पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों में ही निराशा हाथ लगी थी। प्लेइंग XI को लेकर भी सवाल उठ रहे थे।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल फेरबदल करने के बारे में सोच सकते हैं और 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI से छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह पर्थ में बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI हो सकती है छुट्टी

सीरीज के लिहाज से अहम एडिलेड वनडे के लिए कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं और रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर व हर्षित राणा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। रोहित ने कई महीनों बाद वापसी की लेकिन पहले मैच में सिर्फ 8 रन बना पाए। ऐसे में अगर दूसरे वनडे में भी उनका बल्ला नहीं चला तो भारत को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इसी वजह से उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका देने के बारे में सोचा जा सकता है, जो शानदार फॉर्म में हैं।

दूसरा बदलाव स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव के रूप में हो सकता है। सुंदर पर्थ में अपनी ऑलराउंड क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। बल्ले से सुंदर सिर्फ 10 रन का योगदान दे पाए थे। उन्हें बल्लेबाजी की क्षमता की वजह से ही खिलाया गया था लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल कर सकती है, जो बेहतर स्पिनर हैं।

रोहित शर्मा और कुलदीप यादव के साथ हर्षित राणा को भी दूसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है। हर्षित का प्रदर्शन पहले वनडे में साधारण रहा था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही उन्होंने कुछ खास योगदान नहीं दिया था। इसी वजह से एडिलेड में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग XI में मौका दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

FAQs

एडिलेड वनडे से किन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है?
एडिलेड वनडे से रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को टीम इंडिया की प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे कब खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के साथ होने वाले 5 टी20 के लिए टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक (कप्तान), रिंकू(उपकप्तान), दुबे, अय्यर, जायसवाल, सिराज….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!