Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद और सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ODI क्रिकेट से भी बहुत जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
दरअसल, हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऋषभ पंत के एक वीडियो पोस्ट में रोहित ने भी इशारों-इशारों में अपने भविष्य को लेकर बात की। बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं वे 3 बड़े कारण जिनकी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
Rohit Sharma की 2027 वर्ल्ड कप में जगह नहीं
दरअसल, सबसे बड़ा कारण यही है कि बीसीसीआई (BCCI) और टीम मैनेजमेंट अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 Odi World Cup) की योजना में रोहित शर्मा को शामिल नहीं कर सकते हैं। साथ ही खबरों के अनुसार चयनकर्ता और कोचिंग स्टाफ का मानना है कि अब टीम को पूरी तरह से युवाओं पर भरोसा करना चाहिए।
जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाजों को भविष्य का स्तंभ माना जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वर्ल्ड कप तक बने रहना मुश्किल दिखता है। इसलिए शायद यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही खुद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, ताकि टीम इंडिया भविष्य की राह पर आगे बढ़ सके।
Also Read: एशिया कप 2025 में एक साथ डेब्यू करेंगे 7 खिलाड़ी, गंभीर-सूर्या ने दिया सुनहरा मौका
घरेलू क्रिकेट खेलने की शर्त
वहीं दूसरा बड़ा कारण है विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी खेलने की शर्त। आपको बतादें रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) का साफ संदेश है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ODI टीम में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में अपने राज्य की ओर से खेलना होगा।
लेकिन 38 साल की उम्र में लगातार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बिलकुल भी आसान नहीं है। और शायद उनके लिए यह बोझिल भी साबित हो सकता है। लिहाज़ा, ऐसे में संभव है कि इस अतिरिक्त दबाव को झेलने की बजाय वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही अंतरराष्ट्रीय ODI क्रिकेट को अलविदा कह दें।
पहले ही टेस्ट और टी20 से विदाई ले चुके हैं
आखिर में तीसरा कारण है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। और ऐसा उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट को अलविदा कहा था और 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद T20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। ऐसे में अब वह केवल ODI क्रिकेट ही खेल रहे हैं। लिहाज़ा, यह साफ है कि रोहित अपना करियर एक आखिरी अध्याय में समेटना चाहते हैं। और शायद ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ आखिरी सीरीज खेलकर संन्यास लेना उनके लिए गौरव का पल भी होगा और तो और फैन्स के लिए यादगार विदाई भी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर, पहला वनडे, पार्थ
- 23 अक्टूबर, दूसरा वनडे, एडिलेड
- 25 अक्टूबर, तीसरा वनडे, सिडनी
FAQs
क्या रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ODI से संन्यास लेंगे?
रोहित शर्मा को ODI टीम में बने रहने के लिए क्या करना होगा?